Multi Crore Loan App Scam: पुलिस के मुताबिक, झु वेई (Zhu Wei) इस पूरे अवैध लोन एप्स ऑपरेशंस का प्रमुख था और चार कंपनियों के जरिए उसने इतना बड़ा स्कैम किया है.
Trending Photos
हैदराबाद: करोड़ों रुपयों के ऑनलाइन लोन स्कैम (Multi Crore Loan App Scam) मामले में हैदराबाद पुलिस ने एक चीनी नागरिक (Chinese National) को गिरफ्तार किया है. हैदराबाद पुलिस लोन स्कैम मामले की जांच कर रही है और इस जांच में पुलिस को एक बड़े नेटवर्क का पता चला है. इसमें कई कंपनियां शामिल हैं जिन्होंने स्कैम का शिकार लोगों से 36 प्रतिशत तक ज्यादा ब्याज वसूला और इसके बाद लोन लेने वालों को डराया और धमकाया भी.
चीनी नागरिक झु वेई (Zhu Wei) उर्फ लंबो को दिल्ली एयरपोर्ट पर तब रोका गया, जब वह देश छोड़ने की तैयारी कर रहा था. 27 साल का लंबो चीन के Jiangxi प्रांत का रहने वाला है. पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है. लंबो दिल्ली एयरपोर्ट से फ्रैंकफर्ट के रास्ते शंघाई जाने की कोशिश कर रहा था. अब तक केस में 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें चार चीनी नागरिक हैं.
पुलिस के मुताबिक, झु वेई (Zhu Wei) इस पूरे अवैध लोन एप्स ऑपरेशंस का प्रमुख था और चार कंपनियों के जरिए उसने इतना बड़ा स्कैम किया है. वेई उन ऐप और उन कॉल सेंटर्स को चलाता था, जिनके जरिये कर्जदारों को धमकाया और ब्लैकमेल किया जाता था. Multi Crore Loan App Scam मामले में दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, नागपुर, पुणे समेत कई कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है.
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब कथित तौर पर सूदखोरों के परेशान करने की वजह से तीन लोगों के आत्महत्या करने की बात सामने आई. पुलिस की जांच में पता चला कि अब तक इन कंपनियों के जरिए 21,000 करोड़ का स्कैम किया गया है.
पुलिस ने इस मामले में आंध्र प्रदेश के कूरनूल जिले से एक अन्य कर्मचारी के नागाराजू को भी गिरफ्तार किया गया है. कथित रूप से कॉल सेंटर को चलाने में इसकी भी अहम भूमिका थी जिसके जरिए लोने लेने वालों को डराया और धमकाया जाता था.
पुलिस को लंबो के पासपोर्ट की डिटेल्स उसी के कॉल सेंटर की एक महिला कर्मचारी से मिली. जांच में पता चला था कि ये महिला कर्मचारी और लंबो रिलेशनशिप में थे.
Hindu Temple में तोड़फोड़ पर India ने Pakistan को लगाई लताड़, उठाया ये कदम
पुलिस गुड़गांव, बेंगलुरु और हैदराबाद के कॉल सेंटर्स में रेड कर लंबो की तलाश कर रही थी. जांच के दौरान ही पुलिस को गुड़गांव की एक महिला कर्मचारी और लंबो के रिलेशनशिप के बारे में पता चला और उसके फोन में लंबो के पासपोर्ट की एक तस्वीर भी मिली.
बुधवार को जब लंबो एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंचा तो पासपोर्ट डिटेल्स से ही उसकी पहचान हुई और पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.