Hindu Temple में तोड़फोड़ पर India ने Pakistan को लगाई लताड़, उठाया ये कदम
Advertisement
trendingNow1819624

Hindu Temple में तोड़फोड़ पर India ने Pakistan को लगाई लताड़, उठाया ये कदम

पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में हिंदू मंदिर (Hindu Temple) में तोड़फोड़ मामले में भारत ने विरोध दर्ज कराया है और पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है.

भीड़ ने हिंदू मंदिर में जमकर तोड़फोड़ की थी.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में बुधवार (30 दिसंबर) को बेकाबू भीड़ ने एक हिंदू मंदिर (Hindu Temple) में जमकर तोड़फोड़ की थी और आग लगा दी थी. खैबर पख्तूनख्वा के करक जिले के टेर्री गांव में मंदिर के विस्तार का काम चल रहा था, जिसका विरोध हो रहा था.

  1. भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई
  2. बेकाबू भीड़ ने हिंदू मंदिर में की थी तोड़फोड़
  3. पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान
  4.  
  5.  

भारत ने डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए जताया विरोध

पाकिस्तान (Pakistan) में हिंदू मंदिर को ध्वस्त करने को लेकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया है और पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. भारत ने डिप्लोमेटिक चैनल के जरिए गुरुवार को इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया.

ये भी पढ़ें- Pakistan में मौलवियों के नेतृत्व में बेकाबू भीड़ ने ऐतिहासिक Hindu Temple पर किया हमला, लगाई आग

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान

घटना के संबंध में स्थानीय अधिकारियों द्वारा कई गिरफ्तारियां की गई हैं. वहीं पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. अदालत इस मामले में सुनवाई 5 जनवरी को करेगी. चीफ जस्टिस अहमद ने अल्पसंख्यक अधिकार आयोग के चेयरमैन, पुलिस चीफ और प्रांत के चीफ सेक्रटरी को 4 जनवरी तक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है.

पहले भी हो चुका है हमला

खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) स्थित इस मंदिर में तोड़फोड़ का पहला मामला नहीं है. इससे पहले 1997 में भी यहां पर हमला हुआ था और बाद में 2015 में मंदिर को फिर बनाया गया था. बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, यहां  करीब 75 लाख हिंदू रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर सिंध प्रांत में हैं. सिंध में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा की खबरें अक्सर सुनाई देती हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news