अमेरिका (USA) में जॉर्जिया पुलिस (Georgia Police) ने एक बयान में कहा कि 2 साल की बच्ची फॉलोन फ्रिडली (Fallon Fridley) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसके ऊपर किर्स्टी हन्ना फ्लड (Kirstie Hannah Flood) ने कड़े प्रहार किए, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई.
जॉर्जिया में एक आया पर आरोप लगा है कि उसने एक 2 साल की बच्ची को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मार डाला क्योंकि वो शांति से नहीं बैठ रही थी. ये घटना बुधवार को अमेरिका के जॉर्जिया में हुई है. आरोपी आया किर्स्टी हन्ना फ्लड ने कहा कि बच्ची ने अपना सिर खुद एक दीवार पर मार लिया था, जिससे वो घायल हो गई. (फोटो साभार: फेसबुक)
जॉर्जिया पुलिस ने आरोपी आया को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला किर्स्टी हन्ना फ्लड ने बच्ची को जान से मारने के पहले गूगल पर सर्च किया, 'दूसरे के बच्चों को पीटें'. इस मामले में इस बात की जांच भी की जा रही है कि किस प्रकार के लोग अन्य लोगों के बच्चों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करते हैं. (फोटो साभार: फेसबुक)
मृतक बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उसके सिर की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था. इसके अलावा बच्ची के लीवर, प्लीहा और कोलन में काफी चोटें आई थीं. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. आरोपी महिला ने बड़ी बेरहमी से बच्ची को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
बता दें कि बच्ची को घायल अवस्था में जार्जिया के अटलांटा अस्पताल के चिल्ड्रन्स हेल्थकेयर में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अटलांटा चिल्ड्रन्स हेल्थकेयर की रिपोर्ट के अनुसार, 'बच्ची को गंभीर चोटों का सामना करना पड़ा, जिससे देखभाल के दौरान उसकी मौत हो गई.' (फोटो साभार: रॉयटर्स)
जॉर्जिया पुलिस ने एक बयान में कहा, 'बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसके ऊपर कड़े प्रहार किए गए, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.' पुलिस ने आगे बताया कि बच्ची की डेडबॉडी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. (फोटो साभार: रॉयटर्स)
ट्रेन्डिंग फोटोज़