घर के भीतर उलझी रिश्तों की गुत्थी को पुलिस (Police) कड़ी दर कड़ी जोड़ के देख रही है.
गुलाब ने छोटी बहू पूनम से अवैध सम्बन्ध बना लिए और विरोध करने पर उसने पत्नी और बड़ी बहू दोनों को घर से सौ मीटर दूर दूसरे मकान में रहने के लिए भेज दिया था.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
बीती रात पूनम ने पुलिस को सूचना दी की उसकी सास डगरी और राधिका दोनों चाकू लेकर मारने आ रही हैं, जब पुलिस पहुंची तो गुलाब यादव की गर्दन कटी हुई मिली, फौरन सब अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
SP के मुताबिक हफ्ते भर पहले पूनम को बड़ी बहू ने मायके भेज दिया जिस पर गुलाब ने बड़ी बहू राधिका की आंख फोड़ दी और सिर पर पत्थर मार कर घायल कर दिया था.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
चार दिन पहले ही गुलाब, पूनम को वापस घर ले आया था. हत्या कैसे और किसने की इसकी गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस ने गुलाब के चारों बेटों को मुंबई (Mumbai) में खबर भेज दी है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
घटनाक्रम में मारा गया गुलाब यादव भदोही में पत्नी डगरी देवी, बड़ी बहू राधिका और 25 साल की छोटी बहू पूनम के साथ रहता था.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
ट्रेन्डिंग फोटोज़