Advertisement
trendingPhotos802901
photoDetails1hindi

Body Building के नाम पर MDMA Drugs देता था जिम ट्रेनर, Indore पुलिस ने खोली नशे के कारोबार की पोल

खबर के मुताब‍िक, आरोपी जिम ट्रेनर जिम, पब और कैफे समेत अन्य जगहों पर युवक-युवतियों को एमडीएमए ड्रग (MDMA Drugs) बेचता था और उन्हें विश्वास दिलाता था कि ड्रग्स लेने से उनकी बॉडी बनेगी.

Drugs Case में इंदौर पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

1/5
Drugs Case में इंदौर पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने ड्रग पेडलिंग के आरोप में 7 लोगों को अरेस्ट किया, इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 40 ग्राम एमडीएमए ड्रग (MDMA Drugs) बरामद किया है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि ज‍िम ट्रेनर बॉडी बिल्डिंग के लिए लोगों को एमडीएमए ड्रग (MDMA Drugs) देता था.

Body Building का लालच दिखाकर जिम ट्रेनर ने बेची Drugs

2/5
Body Building का लालच दिखाकर जिम ट्रेनर ने बेची Drugs

खबर के मुताब‍िक, आरोपी जिम ट्रेनर जिम, पब और कैफे समेत अन्य जगहों पर युवक-युवतियों को एमडीएमए ड्रग (MDMA Drugs) बेचता था और उन्हें विश्वास दिलाता था कि ड्रग्स लेने से उनकी बॉडी बनेगी.

पुलिस ने जिम और पब समेत कई जगहों पर मारा छापा

3/5
पुलिस ने जिम और पब समेत कई जगहों पर मारा छापा

इंदौर में बॉडी बिल्डिंग के नाम पर चल रहे नशे के कारोबार को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है. इस दौरान पुलिस ने शहर के कई जिम, बार, पब और कैफे में छापा मारकर आरोपियों की धर-पकड़ की.

Body Building के नाम पर जिम ट्रेनर ने लोगों को बनाया Drugs का आदी

4/5
Body Building के नाम पर जिम ट्रेनर ने लोगों को बनाया Drugs का आदी

गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में पहले कुछ आरोपियों को पकड़ा था. फिर बाद में उनकी निशानदेही पर गिरोह के बाकी लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि जिम ट्रेनर ने बॉडी बिल्डिंग के नाम पर कई लोगों को ड्रग्स का आदी बना दिया.

जानिए क्या है MDMA Drugs

5/5
जानिए क्या है MDMA Drugs

बता दें कि एमडीएमए (3-4 Methylenedioxymethamphetamine) एक अवैध सिंथेटिक, साइकोएक्टिव ड्रग है. इसमें उत्तेजक मेथम्फेटामाइन, हॉल्यूसिनोजेन और मेसक्लीन होते हैं. एमडीएमए ड्रग (MDMA Drugs) शरीर में एक स्फूर्तिदायक प्रभाव पैदा करती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़