Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. शुक्रवार को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बावजूद, फिल्म ने शानदार कमाई की. ये फिल्म अपने ओपनिंग डे से लेकर रिलीज के 9वें दिन तक 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, चलिए नजर डालते हैं जानते हैं 'पुष्पा 2' के 9वें दिन की कमाई के साथ-साथ अब तक टोटल और वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर.
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को बॉक्स ऑफिस पर 9 दिन हो चुके हैं और फिल्म लगातार शानदार कमाई करती जा रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही दुनिया भर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है और आने वाले समय में भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर सकती है. फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'पुष्पा 2' ने शुक्रवार को 36.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 9 दिनों में कुल 762.1 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 9वें दिन फिल्म ने 36.25 करोड़ की कमाई की. दुनिया भर में 'पुष्पा 2: द रूल' ने गुरुवार तक 1059 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. शुक्रवार का आंकड़ा जोड़ने के बाद यह कमाई अब 1090 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है.
इस फिल्म ने प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' और 'स्त्री 2' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 2024 की सबसे बड़ी हिट का खिताब हासिल कर लिया है. फिल्म की शानदार कमाई को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही फिल्म दुनिया भर में 1500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म को अल्लू अर्जुन के फैंस और क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग लगातार फिर देखने जा रहे हैं.
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का टोटल बजट 500 करोड़ बताया जाता है. ऐसे में फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज हुई थी और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की ये फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई की रही है. ये फिल्म 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' का सीक्वल है, जिसमें आगे की कहानी दिखाई गई है.
शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में के दौरान भगदड़ में एक 35 साल की महिला की मौत और उसके 8 साल के बच्चे के घायल होने वाले मामले के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने एक्टर को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया था. हालांकि, उनको शुक्रवार को ही तेलंगाना हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन देरी के चलते उनको शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़