अमेरिका में पांच साल की बच्ची की मां तब नाराज हो गईं जब स्कूल में जबरन बच्ची के कपड़े बदवा दिए गए. स्कूल की तरफ से कहा गया कि बच्ची ने जो कपड़े पहने थे वो ठीक नहीं थे. जिसके बाद बच्ची की मां ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और स्कूल की पॉलिसी के खिलाफ आवाज उठाई. फेसबुक पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही मां की पोस्ट वायरल हो गई और लोग अपनी-अपनी राय देने लगे. (फोटो साभार- PEXELS)
बच्ची की मां ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि नर्स ने मुझे बताया कि बच्ची को अपने शरीर को पूरा ढकने की जरूरत है. उसे टी-शर्ट पहननी चाहिए. मैं स्कूल के खिलाफ कुछ भी गलत नहीं लिख रही हूं. मैं सिर्फ ये चाहती हूं कि इसपर चर्चा हो. (फोटो साभार- फेसबुक)
बच्ची की मां ने कहा कि स्कूल की ये कैसी पॉलिसी है. मेरी बच्ची ने सनड्रेस पहनी थी. जो आजकल के मौसम के हिसाब से ठीक थी. शरीर को पूरा ढकने से स्कूल का क्या मतलब है. (फोटो साभार- फेसबुक)
महिला की फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद मीडिया ने भी इस मुद्दे पर ध्यान दिया. (फोटो साभार- फेसबुक)
उन्होंने अपनी अगली फेसबुक पोस्ट में लिखा कि आवाज उठाने से काम होता है. बच्ची के स्कूल से मेल आया है. अब वहां आगे से ऐसा फिर नहीं होगा. (फोटो साभार- फेसबुक)
ट्रेन्डिंग फोटोज़