पीसी टैसिया स्टीफंस (PC Tasia Stephens) ने पिछले साल अप्रैल में लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़कर पार्टी की थी और फिर शराब के नशे में अपनी कार एक घर में ठोक दी थी. इसके बाद जब पुलिस अधिकारियों ने उनके सांस की जांच की, तब वह नशे में पाई गई थीं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को देखते हुए ब्रिटेन में पिछले साल अप्रैल में लॉकडाउन के सख्त नियम थे और लोगों को बाहर या अपने घरों में लोगों से मिलने पर प्रतिबंध लगाया गया था.
वेल्स पुलिस की वेबसाइट पर जारी एक नोटिस में यह आरोप लगाया गया है कि 25/26 अप्रैल, 2020 की रात को ड्यूटी के दौरान पीसी टासिया स्टीफंस ने वेल्स सरकार के लॉकडाउन का उल्लंघन किया.
लॉकडाउन तोड़ने के बाद पीसी टैसिया स्टीफंस (PC Tasia Stephens) ने शराब के नशे में अपनी कार एक घर में ठोक दी. इसके बाद शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में स्टीफंस को मजिस्ट्रेट कोर्ट में दोषी ठहराया गया.
नोटिस में कहा गया है कि अगर पीसी टैसिया स्टीफंस (PC Tasia Stephens) के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप साबित होते हैं तो हमेशा के लिए वेल्स पुलिस में काम करने से रोक लगाई जा सकती है. वेल्स न्यूज सर्विस के अनुसार मामले की अगली सुनवाई अगले हफ्ते पेन्कोएड, ब्रिजगेंड में होने वाली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़