Advertisement
trendingPhotos850084
photoDetails1hindi

24 साल की इस महिला पुलिसकर्मी ने लॉकडाउन नियम तोड़ की पार्टी, फिर शराब के नशे में ठोक दी गाड़ी; हुई बर्खास्त

ब्रिटेन के वेल्स में एक 24 साल की महिला पुलिसकर्मी ने कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान ऐसी गलती कर दी, जिसके कारण उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. दरअसल, साउथ वेल्स पुलिस की महिला कर्मी पीसी टैसिया स्टीफंस (PC Tasia Stephens) ने लॉकडाउन के दौरान फैमिली पार्टी अटेंड की और फिर शराब के नशे में गाड़ी चलाकर घर गई. अब स्टीफंस को नौकरी से बर्खास्त किया गया है.

अप्रैल 2020 में तोड़ा था नियम

1/5
अप्रैल 2020 में तोड़ा था नियम

पीसी टैसिया स्टीफंस (PC Tasia Stephens) ने पिछले साल अप्रैल में लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़कर पार्टी की थी और फिर शराब के नशे में अपनी कार एक घर में ठोक दी थी. इसके बाद जब पुलिस अधिकारियों ने उनके सांस की जांच की, तब वह नशे में पाई गई थीं.

लोगों से मिलने पर था प्रतिबंध

2/5
लोगों से मिलने पर था प्रतिबंध

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को देखते हुए ब्रिटेन में पिछले साल अप्रैल में लॉकडाउन के सख्त नियम थे और लोगों को बाहर या अपने घरों में लोगों से मिलने पर प्रतिबंध लगाया गया था.

स्टीफंस ने पहले तोड़ा लॉकडाउन नियम

3/5
स्टीफंस ने पहले तोड़ा लॉकडाउन नियम

वेल्स पुलिस की वेबसाइट पर जारी एक नोटिस में यह आरोप लगाया गया है कि 25/26 अप्रैल, 2020 की रात को ड्यूटी के दौरान पीसी टासिया स्टीफंस ने वेल्स सरकार के लॉकडाउन का उल्लंघन किया. 

फिर शराब के नशे में ठोक दी गाड़ी

4/5
फिर शराब के नशे में ठोक दी गाड़ी

लॉकडाउन तोड़ने के बाद पीसी टैसिया स्टीफंस (PC Tasia Stephens) ने शराब के नशे में अपनी कार एक घर में ठोक दी. इसके बाद शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में स्टीफंस को मजिस्ट्रेट कोर्ट में दोषी ठहराया गया.

दोषी पाए जाने पर हमेशा के लिए रोक

5/5
दोषी पाए जाने पर हमेशा के लिए रोक

नोटिस में कहा गया है कि अगर पीसी टैसिया स्टीफंस (PC Tasia Stephens) के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप साबित होते हैं तो हमेशा के लिए वेल्स पुलिस में काम करने से रोक लगाई जा सकती है. वेल्स न्यूज सर्विस के अनुसार मामले की अगली सुनवाई अगले हफ्ते पेन्कोएड, ब्रिजगेंड में होने वाली है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़