दिल्ली: 250 रुपए के लिए कर दी वेटर की चाकू मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1628343

दिल्ली: 250 रुपए के लिए कर दी वेटर की चाकू मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार

कमला मार्केट इलाके में 14 जनवरी की रात को लूटपाट के दौरान हुई युवक दीपक (37) की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है.

दिल्ली: 250 रुपए के लिए कर दी वेटर की चाकू मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली: कमला मार्केट इलाके में 14 जनवरी की रात को लूटपाट के दौरान हुई युवक दीपक (37) की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान उपेंद्र प्रताप (27) और बुलंदशहर यूपी के रहने वाले सन्नी (18) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक का लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया. 

आरोपियों ने महज 250 रुपये लूटने के लिए वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक वारदात को सुलझाने में मृतक के मोबाइल ने अहम भूमिका अदा की. आरोपी उपेंद्र ने फिरोजाबाद, यूपी के एक कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया हुआ है. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने ज़ी न्यूज़ को बताया कि 14 जनवरी की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद कमला मार्किट के एसएचओ आईके झा के नेतृत्व में एक टीम बनाई जिसमे अहम भूमिका सब इंस्पेक्टर गिरीराज सिंह ने निभाई. 

पुलिस ने युवक से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान न्यू सीलमपुर के रहने वाले दीपक के रूप में हुई. दीपक भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में वेटर की नौकरी करता था. पुलिस को दिए बयान में दीपक की पत्नी ने बताया कि उसके पति का मोबाइल व पर्स भी गायब है. पुलिस ने लूट के एंगल से मामले की छानबीन शुरू की.

उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया तो तीसरे दिन दीपक का मोबाइल चालू हो गया. पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर एक युवक को दबोचा. उसने बताया कि मोबाइल उसने एक रिक्शा चालक से यमुना बाजार इलाके से खरीदा था. पुलिस ने रिक्शा चालक को भी ट्रेस कर लिया.

ये भी देखें- 

रिक्शा चालक से पूछताछ के बाद पुलिस ने सन्नी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया.  सन्नी ने ही मोबाइल रिक्शा चालक को दिया था. पूछताछ में सन्नी ने बताया कि उसने उपेंद्र के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस ने उपेंद्र को भी पहाडगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया. 

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वह वेटर का काम करते हैं. दोनों की कमाई बेहद कम है. इसलिए उन्होंने लूटपाट की योजना बनाई. 14 जनवरी को मृतक दीपक घटना स्थल के पास टॉयलेट के लिए रुका था. उसी दौरान दोनों ने उस पर धावा बोल दिया. विरोध करने पर आरोपियों ने उसे चाकू मार दिया. वारदात के बाद वह चाकू झाड़ियों में फेंककर दीपक का मोबाइल व पर्स लूटकर ले गए. पर्स में महज 250 रुपये निकले थे. पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है. 

Trending news