Pune: सोफे में मिली बीवी की लाश.. दो दिनों तक डेड बॉडी के ऊपर सोता रहा ड्राइवर पति
Advertisement
trendingNow12508556

Pune: सोफे में मिली बीवी की लाश.. दो दिनों तक डेड बॉडी के ऊपर सोता रहा ड्राइवर पति

Pune Murder Case: पुणे के फुरसुंगी इलाके में एक कैब ड्राइवर की पत्नी की लाश मिलने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. हत्यारे ने शव को सोफे में छिपाया था, जिसपर कैब ड्राइवर दो दिनों तक सोता रहा.

Pune: सोफे में मिली बीवी की लाश.. दो दिनों तक डेड बॉडी के ऊपर सोता रहा ड्राइवर पति

Pune Murder Case: पुणे के फुरसुंगी इलाके में एक कैब ड्राइवर की पत्नी की लाश मिलने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 24 वर्षीय स्वप्नाली उमेश पवार की लाश उसी सोफा-कम-बेड के अंदर मिली, जिस पर उसका पति उमेश दो दिनों से सोता रहा था. यह घटना परिवार और पड़ोसियों के लिए गहरे सदमे का कारण बन गई है.

दो दिनों से पत्नी को खोज रहा था पति

कैब ड्राइवर उमेश जब अपनी पत्नी स्वप्नाली से 7 नवंबर की सुबह संपर्क नहीं कर पाए, तो उन्होंने उसे फोन किया. उस समय वह बीड में एक सवारी छोड़ने गए थे. लेकिन अगली सुबह से स्वप्नाली का फोन स्विच ऑफ आने लगा और उसे ढूंढने की कोशिशें नाकाम रहीं. परेशान होकर उमेश ने पुणे के एक दोस्त को घर जाकर देखने को कहा, लेकिन वहां स्वप्नाली का कोई निशान नहीं था.

घर लौटने पर शुरू हुई गहन खोज

पुणे लौटने के बाद उमेश ने पूरे इलाके में स्वप्नाली को ढूंढना शुरू किया. वह अपने दोस्त और रिश्तेदारों के घर भी गया, लेकिन उसे पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला. दो दिन तक लगातार तलाश के बाद भी कोई सुराग न मिलने से वह बेचैन था और घर में हर चीज को दोबारा देखना शुरू किया.

सोफे में मिला पत्नी का शव

शनिवार सुबह जब उमेश ने देखा कि घर से उसकी पत्नी के कुछ कीमती सामान भी गायब हैं, तो उसने सोफे के अंदर बने स्टोरेज कम्पार्टमेंट को खोलकर देखा. वहां उसे अपनी पत्नी स्वप्नाली की लाश मिली. शव को सोफे के अंदर ठूंसा गया था. उमेश के लिए यह झटका बेहद दर्दनाक था, क्योंकि वह दो दिनों से उसी सोफे पर सो रहा था.

हत्या की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पाते ही पुणे पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि स्वप्नाली की हत्या गला घोंटकर की गई थी और उसकी गर्दन पर नाखून के निशान भी पाए गए हैं. पुलिस को शक है कि यह किसी परिचित व्यक्ति की करतूत हो सकती है. क्योंकि घर में जबरन घुसने के निशान नहीं मिले हैं. घटना के समय उमेश पुणे में नहीं था, जिससे पुलिस का शक किसी अन्य व्यक्ति पर जाता है.

सीसीटीवी और कुत्तों की मदद से संदिग्ध की तलाश

पुलिस ने बताया कि स्वप्नाली के पति ने एक व्यक्ति का जिक्र किया जो अक्सर उनके घर आता था और कभी-कभी रात में रुक भी जाता था. पुलिस ने उस व्यक्ति के घर पर भी तलाशी ली, लेकिन वह वहां नहीं मिला. पुलिस कुत्तों और फिंगरप्रिंट्स की मदद से इस व्यक्ति की तलाश में जुटी है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

हत्या और चोरी का मामला दर्ज

उमेश की शिकायत पर हत्या और चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति आखिरी बार स्वप्नाली के घर गया था, और घटना के बाद से उसका फोन बंद है. पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए तेजी से जांच कर रही है और जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की उम्मीद कर रही है.

TAGS

Trending news