Samastipur: मॉब लिंचिंग की पीड़ितों ने पटना में किया दर्द बयां, बिहार सरकार से की यह मांग
Advertisement
trendingNow1941557

Samastipur: मॉब लिंचिंग की पीड़ितों ने पटना में किया दर्द बयां, बिहार सरकार से की यह मांग

Samastipur Samachar: मॉब लिंचिंग की शिकार हुई सनोवर खातून की तीनों बेटियां भय के माहौल में जी रही हैं. उनका पूरा भविष्य अंधकारमय हो चुका है.

 

मॉब लिंचिंग की पीड़ितों ने पटना में किया दर्द बयां. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Samastipur: समस्तीपुर के आधारपुर में मॉब लिंचिंग की शिकार हुई अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों ने मंगलवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन के जरिए बिहार के गृह सचिव से न्याय की गुहार लगाई. यह संवाददाता सम्मेलन ऐपवा के बैनर से आयोजित किया गया था. 

एपवा (All India Progressive Women's Association) की महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि 'समस्तीपुर में बर्बर मॉब लिंचिंग की घटना पर सरकार व प्रशासन ने अव्वल दर्जे की चुप्पी साध रखी है. अभी तक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है. मॉब लिंचिंग की शिकार हुई सनोवर खातून की तीनों बेटियां भय के माहौल में जी रही हैं. उनका पूरा भविष्य अंधकारमय हो चुका है. सरकार को इस मामले में अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए.' संवाददाता सम्मेलन में मॉब लिंचिंग की शिकार हुई सनोवर खातून की तीनों बेटियां नुसरत प्रवीण, इबरत प्रवीण व चाहत प्रवीण भी थी.

ये भी पढ़ें- Samastipur में डबल मर्डर की घटना से लोगों में दहशत, तहकीकात में जुटी पुलिस
 

वहीं, नुसरत प्रवीण ने कहा कि 'समस्तीपुर जिलान्तर्गत मुफस्सिल थाना के आधारपुर गांव में विगत 21 जून 2021 को श्रवण यादव की हत्या का शोर मचाते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में सैंकड़ों की भीड़ ने मेरे मकान को घेर लिया और घर से पहले मेरी शिक्षिका मां सनोवर खातून को खींचकर कपड़ा फाड़ते व पीटते हुए बाहर ले गई. उसके बाद मेरी दोनों बहनों को खींचकर निकाला और उन्हें भी पीटते हुए बाहर ले गई. मेरी मां एवं चचेरे भाई मो. अनवर की श्रवण यादव के घर के पास पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मेरी दो बहनों को भी अन्यत्र ले जाकर मरनासन्न स्थिति में पहुंचाकर पानी के गड्ढे में फेंक दिया गया. बाद में पड़ोसियों ने उनकी जान बचाई. उसके बाद भीड़ ने मेरे व मेरे चाचा के मकान एवं ग्राहक सेवा केंद्र से नकद राशि, गहने, कीमती सामान आदि लूट लिया और फिर मकान, कार, ग्राहक सेवा केंद्र में आग लगाकर पूरी तरह उसे जला दिया गया. इससे संबंधित मुफस्सिल थाना कांड संख्या - 282/21 दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस भी सक्रियता नहीं दिखला रही है.'

इसी क्रम में उन्होंने प्रेस के माध्यम से बिहार सरकार से निम्न मांग की-

  • उक्त कांड के सारे आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की जाए.
  • मृतक सनोवर खातून एवं मो. अनवर के परिजन को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए.
  • लूट ली गई नकद राशि, गहने, जलाए गए मकान, कार, ग्राहक सेवा केंद्र समेत सभी सामानों का उचित मुआवजा प्रदान किया जाए.
  • परिजनों की सुरक्षा की गारंटी दी जाए.
  • मौके पर मूकदर्शक बनी पुलिस पर कार्रवाई की जाए.

Trending news