पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो सामने आया कि तीनों के हाथों को किसी रस्सी से बांधा गया था. इसे देख पुलिस समझ गई कि अज्ञात बदमाशों ने इनकी हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की है.
Trending Photos
आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या (Triple Murder) से इलाके में सनसनी फैल गई है. सोमवार सुबह यहां एक घर में तीनों लोगों के जले हुए शव बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये शव एक ही परिवार के तीन सदस्यों के हैं.
पड़ोसियों ने देखी जलती हुई लाशें
पूरा मामला एत्माद्दौला थाने के नगला किशनलाल इलाके का है जहां ट्रिपल मर्डर की सूचना पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक रामवीर घर में ही परचून की दुकान चलाता है. देर रात दुकान बंद करने के बाद उनकी पत्नी मीरा और 22 साल का जवान बेटा बबलू घर के अंदर सोए थे. लेकिन सुबह दुकान से कुछ सामान लेने आए ग्राहकों की आवाज पर भी कोई बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को कुछ ठीक नहीं लगा और उन्होंने घर के अंदर झांकने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने देखा कि घर के अंदर तीनों की लाश जली हुई अवस्था में पड़ी हैं.
ये भी पढ़ें:- 'सनी लियोनी' के बाद अब 'नेहा कक्कड़' ने पश्चिम बंगाल के एक कॉलेज से किया टॉप
शवों को जलाने से पहले किया गया था टॉचर्र
ये नजारा देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो सामने आया कि तीनों के हाथों को रस्सी से बांधा गया था. इसे देख पुलिस समझ गई कि अज्ञात बदमाशों ने इनकी हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में मंदिर पर गरमाई राजनीति, BJP के आंदोलन पर शिवसेना ने साधा निशाना
पुलिस ने हत्याकांड का मामला दर्ज करते हुए शुरू की जांच
फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. हर एंगल से केस में छानबीन शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिसकर्मी पड़ोसी और मृतकों के परिजनों से भी पुछताछ कर रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर घटना के पीछे क्या वजह हो सकती है.
12 लाख रुपये के लिए रिटायर्ड फौजी से हुआ था मृतक का झगड़ा
पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने पूछताछ के बाद खुलासा करते हुए बताया कि मृतक रामवीर अपने बेटे को रेलवे में नौकरी कराना चाहता था, जिसके लिए उसने एक रिटायर्ड फौजी को 12 लाख रुपये दिए थे. लेकिन वो नौकरी नहीं लगवाया पाया और रामवीर के पैसे वापस मांगने पर 3 दिन पहले उनका झगड़ा हो गया था. फिलहाल पुलिस शक के आधार पर रिटायर्ड फौजी से पूछताछ कर रही है.
LIVE TV