Jharkhand News: झारखंड पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को डीजीपी नीरज सिन्हा (DGP Niraj Sinha) के नेतृत्व में एक हाई लेवल मीटिंग की गई. मीटिंग में स्पेशल ब्रांच एडीजी एडीजी अभियान आईजी अभियान सहित कई प्रमुख अधिकारी शामिल थे.
Trending Photos
Dhanbad: धनबाद न्यायालय के जज उत्तम आनंद (ADJ Uttam Anand) की हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय ने एक और एसआईटी (SIT) का गठन किया है. एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर, एसआईटी को लीड करेंगे. एसआईटी में बोकारो डीआईजी व धनबाद एसएसपी सहित कई तेजतर्रार अफसरों को रखा गया है.
झारखंड पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को डीजीपी नीरज सिन्हा (DGP Niraj Sinha) के नेतृत्व में एक हाई लेवल मीटिंग की गई. मीटिंग में स्पेशल ब्रांच एडीजी एडीजी अभियान आईजी अभियान सहित कई प्रमुख अधिकारी शामिल थे. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद झारखंड पुलिस पूरे मामले की जांच को लेकर रेस है. मीटिंग में फैसला लिया गया कि धनबाद पुलिस के अलग एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर के नेतृत्व में एक और एसआईटी का गठन आ जाए जो जज उत्तम आनंद हत्याकांड उच्च स्तरीय जांच करेगा. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि जज हत्याकांड जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है.
लखन कुमार वर्मा की गिरफ्तारी गिरिडीह जिले से हुई
आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि मामले में धनबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी लखन कुमार वर्मा और राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. लखन कुमार वर्मा की गिरफ्तारी झारखंड के गिरिडीह जिले से हुई है जबकि राहुल वर्मा को धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. इस घटना को जिस ऑटो से वारदात को अंजाम दिया गया था, वह ऑटो भी गिरिडीह से बरामद कर लिया गया है.
पुलिस की टीम लगातार लखन और राहुल वर्मा से पूछताछ कर रही है
गिरफ्तारी के बाद लखन वर्मा ने पुलिस के पूछताछ में यह बताया है कि ऑटो वही चला रहा था और जज को उसने ही ठोकर मारी थी. फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर लखन वर्मा ने जज उत्तम आनंद को ऑटो से धक्का क्यों मारा. पुलिस की टीम लगातार लखन और राहुल वर्मा से पूछताछ कर रही है पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि ऑटो धनबाद से चोरी किया गया था.