इस मामले ने पुलिस ने दूल्हे मोहम्मद मुश्ताक (22) और दूल्हे के पिता मोहम्मद इस्लाम ( 43 ) को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों पर बाल विवाह कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri Area) में नाबालिग हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराया जा रहा था. जब इसकी खबर DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को लगी तो वे तुरंत जहांगीरपूरी थाने की पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंच गईं और निकाह रुकवा दिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 'लड़का और लड़की पिछले दो साल से एक दूसरे को जानते थे. दोनों के परिवार ने भी शादी के लिए हां कर दी थी. जब टीम मौके पर पहुंची तो दोनों परिवार की मौजूदगी में निकाह की रस्म हो रही थीं और मौलवी का इंतजार किया जा रहा था. हालांकि ये निकाह रुकवा दिया गया. इसके बाद पुलिस 20 साल के मुसलिम दुल्हे समेत समारोह में शामिल हुए सभी लोगों को पकड़कर पूछताछ के लिए थाने ले आई. जिसके बाद दुल्हे और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:- महिला बाइकर के लोग थे फैन, सच्चाई सामने आने पर रह गए हैरान
स्वाति मालीवाल ने भी ट्वीट करते हुए कहा, 'एक 15 साल की बेटी का धर्म परिवर्तन कर निकाह कराया जा रहा था. अभी मैंने और मेरी टीम ने इलाके के एसएचओ के साथ मिलकर ये निकाह रुकवाया है. बहुम दुखद है कि देश से बाल विवाह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बच्चों से उनका बचपन छीनने वालों को सख्त सजा होनी जरूरी है.'
जहिंगिरपुरी में एक 15 साल की बेटी का धर्म परिवर्तन कर निकाह कराया जा रहा था। अभी मैंने & मेरी टीम ने इलाक़े के SHO के साथ मिलके ये निकाह रुकवाया है।
बहुत दुखद है कि देश से बाल विवाह ख़त्म होने का नाम नही ले रहा है। बच्चों से उनका बचपन छीनने वालों को सख़्त सजा होनी ज़रूरी है। pic.twitter.com/9koa9v4vue
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) March 18, 2021
LIVE TV