कश्मीर एक्टिविस्ट सुशील पंडित की हत्या करने आए सुपारी किलर्स को तब पकड़ा गया जब वे दक्षिणी दिल्ली में कुछ दिन रहने के लिए किराए के घर की तलाश रहे थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इनके पास से पाकिस्तान में बनी 2 पिस्टल और 2 देसी कट्टे बरामद हुए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित की हत्या की साजिश के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जांच में पता चला है कि सुशील पंडित की हत्या की सुपारी पाकिस्तान और दुबई में बैठे लोगों ने दी थी. दिल्ली पुलिस ने सुपारी किलर्स को वारदात के पहले ही पकड़ लिया.
दिल्ली पुलिस ने पंजाब के फरीदकोट में रहने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार करके ये दावा किया है कि ये लोग कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित की हत्या करने आए थे. इस काम के लिए इन्हें पंजाब के गैंगस्टर ने 20 लाख रुपये की सुपारी दी थी.
जान लें कि कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित की हत्या की साजिश के मामले गिरफ्तार किए गए सुखविंदर सिंह और लखन फरीदकोट के कोटकापुरा गांव के रहने वाले हैं. आरोप है कि इन दोनों को सुशील पंडित को मारने के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी.
ये भी पढ़ें- लाल क़िला पर झंडा फहराने के मामले में बड़ा खुलासा, आतंकियों के मोबाइल से खुली पोल
पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर प्रिंस ने दोनों सुपारी किलर्स को दिल्ली भेजा था. गैंगस्टर प्रिंस को ये काम दुबई और पाकिस्तान में बैठे 2 लोगों ने सौंपा था. ये लोग आपस में सिग्नल ऐप के जरिए बात करते थे. प्रिंस और लखन आपस में दोस्त हैं.
बता दें कि सुखविंदर और लखन को तब पकड़ा गया जब वे दक्षिणी दिल्ली में कुछ दिन रहने के लिए किराए के घर की तलाश रहे थे. पुलिस के मुताबिक, इनके पास से पाकिस्तान में बनी 2 पिस्टल और 2 देसी कट्टे बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Prank के नाम पर अश्लील वीडियो से करोड़ों की कमाई, तरीका जानकर रह जाएंगे दंग
जान लें कि कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित की हत्या की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार दोनों सुपारी किलर्स को शनिवार को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले की जांच कर रही है. स्पेशल सेल पाकिस्तान कनेक्शन की जांच भी कर रही है.
LIVE TV