भूख मिटाने के लिए बैंक से चुराए 600 रुपये, फिर जेल अधिकारियों ने करवाई जमानत
Advertisement

भूख मिटाने के लिए बैंक से चुराए 600 रुपये, फिर जेल अधिकारियों ने करवाई जमानत

भूख से परेशान अजय ने एक बैंक से 600 रुपये की चोरी की.

प्रतीकात्मक फोटो

कन्नूर: कोरोना वायरस (Coronavirus) संकटकाल के दौरान केरल में कन्नूर के जेल अधिकारी उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक शख्स के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए. दरअसल कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू हुए लॉकडाउन के दौरान 21 साल का अजय बाबू केरल में फंसा हुआ था. वहां उसकी नौकरी चली गई थी. ऐसे में एक समय ऐसा आया जब उसके पास खाने-पीने के लिए एक भी रुपया नहीं बचा. फिर उसे भीख भी मांगनी पड़ी लेकिन समस्या नहीं सुलझी. इस संकट की घड़ी में भूख से परेशान अजय ने एक बैंक से 600 रुपये की चोरी की. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया गया.

लेकिन जब जेल अधिकारियों को पता चला कि उसने ऐसा क्यों किया था तो उनको अजय पर दया आ गई. दरअसल अजय ने बैंक से 600 रुपये भूख से व्याकुल होने के बाद चुराए थे. इसके बाद जेल अधिकारियों ने ही जमानत करवाने के लिए मदद की और अजय को उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में उसके घर भेज दिया. अजय बाबू का परिवार बेटे के घर वापस आ जाने से बहुत खुश है.

(इनपुट- पीटीआई)

ये भी पढ़ें- राजधानी दिल्ली में कोर्ट के अंदर महिला के साथ रेप, जानें पूरा मामला

ये वीडियो भी देखें-

Trending news