Mirchi Gang News In Hindi: मिर्ची गैंग पर जो पुलिस ने खुलासा किया है, उसे सुनकर आपके कान खड़े हो जाएंगे. पुलिस ने बताया है कि मिर्ची गैंग लोगों को पलक झपकते ही कैसे लूट लेता है.
Trending Photos
Mirchi Gang Exposed: अगर आप बेफिक्र होकर घर से निकलते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए. ऐसा इसलिए क्योंकि लुटेरों का एक ऐसा गैंग एक्टिव हो गया है जो आंखों में मिर्च डालकर लूट लेता है. मिर्ची गैंग के यूपी के लखनऊ में एक्टिव होने का पता चला है. इसका खुलासा तब हुआ जब मिर्ची गैंग ने हाल ही में एक वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए मिर्ची गैंग के 4 मेंबर्स को पकड़ा है. मिर्ची गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए डीसीपी नॉर्थ और मड़ियांव पुलिस की जॉइंट टीम लगी थी. पुलिस ने पर्दाफाश करके बताया है कि मिर्ची गैंग कैसे लोगों को मिनटों में ही लूट लेता है.
मिनटों में ऐसे लूट लेता है मिर्ची गैंग
लखनऊ पुलिस ने बताया कि मिर्ची गैंग के लोग ध्यान भटकाने के लिए पिसी लाल मिर्च का इस्तेमाल करते हैं. वो आंखों में लाल मिर्च डाल देते हैं और फिर लूट लेते हैं. डीसीपी कासिम आबिदी ने कहा कि कासिम आबिदी गैंग का मास्टरमाइंड मोहम्मद हारून है. दुनिया को दिखाने के लिए वह मजदूरी का काम करता है. लोगों को लूटने में मोहम्मद हारून का साथ उसके दोस्त देते थे.
मिर्ची गैंग का पर्दाफाश
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि मास्टरमाइंड मोहम्मद हारून ने लूटपाट के लिए अपने तीन दोस्तों को अंबेडकर से बुलाया था. उसके तीन साथियों के नाम शोएब अख्तर, मोहम्मद अरमान और मोहम्मद साहिल हैं. इन सबने कई महीनों तक अमूल मिल्क के एजेंट को लूटने की प्लानिंग की थी.
कैसे पकड़ा गया मिर्ची गैंग?
डीसीपी ने आगे कहा कि बीते 28 नवंबर को मिर्ची गैंग ने आईआईएम रोड पर वारदात को अंजाम दिया था, जब मिल्क एजेंट अपने बैंक खाते में 4 लाख रुपये जमा करने जा रहा था. हालांकि, लूट का प्लान तब फेल हो गया, जब घटना के दौरान एजेंट सड़क पर नीचे गिर गया और मदद के लिए चिल्लाने लगा. इससे पहले की लोग मदद के लिए मिर्ची गैंग के लुटेरे मौके से फरार हो गए. मिर्ची गैंग के मास्टरमाइंड ने कबूल किया है कि उसने लूट से पहले कई बार रेकी की थी.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मिर्ची गैंग के गिरफ्तार मेंबर्स के पास से एक 32 बोर की रिवॉल्वर, तीन जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. पुलिस ने कहा कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.