Private Photos: पेशे से सिंगर पीड़ित महिला का फोन चोरी हो जाने के बाद उसके बेहद निजी वीडियो और तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दिया गया. इसके बाद आरोपी 5 लाख रुपए की मांग करने लगा.
Trending Photos
Woman Blackmailed In Mumbai: मुंबई से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को अपने फोन में प्रेमी के साथ निजी तस्वीर और वीडियो रखना भारी पड़ गया. पेशे से सिंगर पीड़ित महिला का फोन चोरी हो जाने के बाद उसके बेहद निजी वीडियो और तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दिया. इसके बाद 5 लाख रुपए की मांग करने लगा जिससे पीड़िता डर गई और फिर पुलिस को शिकायत किया. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया.
ब्लैक मेल करने के लिए फ़ोन आने लगा
दरअसल, अगर आपने भी अपने मोबाइल फोन में आपना कोई निजी वीडियो या आपत्तिजनक तस्वीर छुपा रखा है तो सावधान हो जाइए. यह खबर आपको चौंका देगी. मुम्बई की बांगुर नगर पुलिस ने एक ऐसा ही मामला सुलझाया है जहां एक महिला जो कि पेशे से एक सिंगर है. उसका फ़ोन चोरी हो जाने के कुछ दिन बाद उसे आरोपी दानिश अंसारी द्वारा ब्लैक मेल करने के लिए फ़ोन आने लगा चूंकि पीड़िता ने अपने फ़ोन में अपने प्रेमी के साथ बिताए कुछ निजी तस्वीर और वीडियो सेव कर रखा था. फ़ोन चोरी होने के बाद अब ये वीडियो दानिश अंसारी के पास आ गया था जो महिला से 5 लाख की फिरौती मांग रहा था. आरोपी महिला को पैसे ना देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था.
महिला लगातार डिप्रेशन में
पुलिस की मानें तो आरोपी बेहद शातिर था. वो खुद एक मोबाइल फ़ोन की दुकान चलाता था. और महिला को ब्लैक मेल करने के लिए बार बार सिम कार्ड और लोकेशन बदल रहा था. वहीं दूसरी तरफ महिला लगातार डिप्रेशन में थी ऐसे में पुलिस को डर था कि इस ज़िल्लत से बचने के लिए महिला कोई गलत कदम ना उठा ले. बांगुर नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर प्रमोद तावड़े ने इस पूरे मामले के बारे में बताया है.
एक गलती ने पुलिस तक पहुंचा दिया
आखिरकार आरोपी की एक गलती ने पुलिस को उसके पास पहुँचा ही दिया और फिर आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया. फिलहाल मामले की आगे की जांच चल रही है. इस घटना से हर किसी को एक सीख लेने की भी जरूरत है. मुम्बई पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वो ऐसे निजी वीडियो या फ़ोटो अपने फ़ोन में ना रखे और अपने फ़ोन का पासवर्ड हमेशा कुछ ऐसा रखे कि आसानी से कोई उसे अनलॉक ना कर पाए.
रिपोर्ट- अश्विनी कुमार पांडेय, मुंबई