व्यक्ति को अपने शब्दों और आवाज पर कंट्रोल करना चाहिए. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम अपने साथ काम करने वालों को किसी कारण की वजह से चिल्ला देता हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली. चाहे सरकारी नौकरी हो या फिर नौकरी....कोई भी व्यक्ति हमेशा यही चाहता है कि वह सबसे ऊंचे पद तक पहुंचे. इसके लिए व्यक्ति को कुछ खास बातों को ध्यान रखने की जरूरत होती है. ऐसे में व्यक्ति को काम के दौरान हमेशा सीखते रहना चाहिए. क्योंकि इन दिनों स्किल बेस्ड जॉब्स (Skill Based Jobs) का ट्रेंड है. इनमें लोग अपने हुनर के हिसाब से नौकरी हासिल कर सकते हैं (Job Trend). इसके अलावा करियर में आगे बढ़ते रहने के लिए जॉब स्किल्स (Job Skills) के साथ ही बिहेवियरल स्किल्स का होना भी बहुत जरूरी है (Behavioral Skills). बिना इस स्किल्स के कोई भी व्यक्ति सफल नहीं हो सकता है.
1- चुप रहे और दूसरों की सुनों
व्यक्ति को अपने शब्दों और आवाज पर कंट्रोल करना चाहिए. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम अपने साथ काम करने वालों को किसी कारण की वजह से चिल्ला देता हैं. ऐसे में विकट परिस्थितियों में भी गुस्से पर कंट्रोल करना और शांत रहना आना चाहिए (Anger Management).
2- इमोशनल न हो
व्यक्ति चाहे जिस क्षेत्र में काम कर रहा हों, हमेशा इमोशनल इंटेलिजेंस (Emotional Intelligence) का ध्यान रखना चाहिए. अपने भावों का सही जगह और सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए. अपने इमोशंस को बेकार की जगहों पर बर्बाद नहीं करना चाहिए.
3- समय की बचत
बचपन से ही हमें टाइम मैनेजमेंट का पाठ पढ़ाया जाता है. लेकिन इसके बावजूद कई लोग टाइम को सही तरीके से मैनेज करना सीख नहीं पाते हैं. करियर में ग्रोथ हासिल करने के लिए टाइम मैनेजमेंट की कला आना सबसे ज्यादा जरूरी है.
4- सीखें ‘न’ करने की कला
बात सीनियर की हो या जूनियर की, हर समय सबको हां कहने की गलती मत करें. कभी-कभी जरूरत पड़ जाने पर न कहना भी सीखें. अगर आप हमेशा अपनी लिमिट से बाहर जाकर सबको हर चीज के लिए हां कहते रहेंगे तो लोग आपका फायदा उठाने लग जाएंगे.
WATCH LIVE TV