AP EAMCET Results 2019: JNTU आज जारी कर सकता है रिजल्ट
Advertisement

AP EAMCET Results 2019: JNTU आज जारी कर सकता है रिजल्ट

AP EAMCET Result 2019 : जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी काकीनाडा (JNTU) की तरफ से आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेस टेस्ट (AP EAMCET) का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है.

AP EAMCET Results 2019: JNTU आज जारी कर सकता है रिजल्ट

नई दिल्ली : AP EAMCET Result 2019 : जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी काकीनाडा (JNTU) की तरफ से आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेस टेस्ट (AP EAMCET) का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट (sche.ap.gov.in) पर जारी करेगी. इस प्रवेश परीक्षा को यूनिवर्सिटी की तरफ से 20 से 24 अप्रैल के बीच आयोजित किया गया था. यह कंप्यूटर  बेस्ड टेस्ट (CBT) था. यदि आपने भी परीक्षा दी है तो जेएनटीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले आप जेएनटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाएं.
- यहां होम पेज पर आपको AP EAMCET result 2019 का लिंक दिखाई देगा.
- अब यहां रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और रोल नंबर दर्ज कर क्लिक करें.
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें.

AP EAMCET के बारे में
AP EAMCET 2019 का रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों का काउंसलिंग प्रोसेस शुरू होगा. काउंसलिंग प्रोसेस 3 चरणों में जून के पहले हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद है. राज्य स्तरीय AP EAMCET परीक्षा का आयोजन इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कोर्स के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिला देने के लिए किया जाता है. इसमें प्राप्त स्कोर के आधार पर आंध्र प्रदेश के कॉलेज/ यूनिवर्सिटी में छात्रों को दाखिला मिलता है.

Trending news