AP Polycet Result : आंध्र प्रदेश पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जारी, manabadi.co.in पर चेक करें
Advertisement
trendingNow1399524

AP Polycet Result : आंध्र प्रदेश पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जारी, manabadi.co.in पर चेक करें

AP POLYCET RESULT 2018 : आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेश्न एंड ट्रेनिंग ने पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया.

AP Polycet Result : आंध्र प्रदेश पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जारी, manabadi.co.in पर चेक करें

नई दिल्ली : AP POLYCET RESULT 2018 : आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेश्न एंड ट्रेनिंग ने पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया. यह रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.polycetap.nic.in के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट www.manabadi.co.in पर जारी किया गया है. आप भी इन वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम जांच सकते हैं. पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 27 अप्रैल 2018 को किया गया था.

आपको बता दें POLYCET एक पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है, जिसका आयोजन स्टेट बोर्ड ऑफर टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, अमरावती की तरफ से किया जाता है. इसके माध्यम से डिप्लोमा लेवल प्रोग्राम में एडमिशन लिया जाता है. POLYCET-2018 परीक्षा में बैठने के लिए आयु सीमा को कोई बंधन नहीं था. केवल 10+2 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते थे. AP POLYCET एग्जाम दो घंटे का था. टेस्ट पेपर में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे. इनमें से 60 प्रश्न 10वीं स्तर की फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से पूछे गए थे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले वेबसाइट www.manabadi.co.in पर जाएं.
- अब AP POLYCET RESULT 2018 के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद यहां पर मांगी गई जानकारी रोलनंबर आदि दर्ज करें.
- अब आपको रिजल्ट से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी. इसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

Trending news