BSEB: बिहार बोर्ड 12वीं के कपार्टमेंट रिजल्ट घोषित, सिर्फ इतने स्टूडेंट्स हुए पास
Advertisement

BSEB: बिहार बोर्ड 12वीं के कपार्टमेंट रिजल्ट घोषित, सिर्फ इतने स्टूडेंट्स हुए पास

स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में सिर्फ 38.78 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इन सबमें सबसे बेहतर रिजल्ट कॉमर्स स्ट्रीम का रहा.

BSEB: बिहार बोर्ड 12वीं के कपार्टमेंट रिजल्ट घोषित, सिर्फ इतने स्टूडेंट्स हुए पास

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड ने 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट (BSEB Compartmental Result) जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट (BSEB Result) बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में सिर्फ 38.78 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इन सबमें सबसे बेहतर रिजल्ट कॉमर्स स्ट्रीम का रहा. कॉमर्स स्ट्रीम से 46.19 फीसदी, साइंस से 37.02 फीसदी और आर्ट्स स्ट्रीम से 44 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल करीब 1.5 लाख स्टूडेंट्स ने कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी. परीक्षा 13 और 20 जुलाई को आयोजित की गई थी. बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 6 जून को घोषित किया था.

कितनी स्टूडेंट्स हुए पास
कॉमर्स में कुल 1091 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 504 छात्र सफल हुए हैं. यानी इस संकाय के छात्रों की सफलता का प्रतिशत 46.19 फीसदी है. वहीं, आर्ट्स के 36873 परीक्षार्थियों में से 16 हजार 241 छात्र ही सफल हुए हैं. आर्ट्स के छात्रों की सफलता का प्रतिशत 44.04 है. वहीं, साइंस में कुल 1 लाख 14 हजार 489 छात्रों में से महज 42 हजार 385 छात्र ही सफल रहे हैं. 

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
> ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
यहां BSEB 12th compartmental result का लिंक दिया होगा.
उस पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर डालें.
आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा.
रिजल्ट को डाउनलोड कर लें या प्रिंटआउट ले लें.

205 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 1 लाख 55 हजार 3 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. जिसमें से 1 लाख 52 हजार 504 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 59 हजार 147 छात्र ही सफल हो सके हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 राज्य के 205 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. 

Trending news