BSTC Result 2018 : 21 हजार सीटों के लिए रिजल्ट जारी, एक नजर में जानें सब कुछ
Advertisement
trendingNow1407333

BSTC Result 2018 : 21 हजार सीटों के लिए रिजल्ट जारी, एक नजर में जानें सब कुछ

BSTC result 2018 : बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को परिणाम घोषित किया.

BSTC Result 2018 : 21 हजार सीटों के लिए रिजल्ट जारी, एक नजर में जानें सब कुछ

नई दिल्ली : BSTC result 2018 : बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को परिणाम घोषित किया. शिक्षा मंत्री ने परीक्षा का रिजल्ट एक महीने के अंदर जारी करने पर गुरू गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा को बधाई दी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही बीएसटीसी में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी. आप बीएसटीसी का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http://bstcggtu2018.com पर चेक कर सकते हैं. हालांकि रिजल्ट जारी होने के बाद से ही वेबसाइट हैंग हो गई है.

एक नजर में पढ़े सब कुछ
- बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) परीक्षा का आयोजन इस बार गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (GGTU) बांसवाड़ा की तरफ से किया गया था.
- परीक्षा में जालोर के जयराम 594 अंक में से 515 अंक लाकर टॉपर रहे.
- परीक्षा में दूसरे नंबर पर बाड़मेर की पूजा आई हैं, पूजा को 495 अंक हासिल हुए हैं.

BSTC result 2018 : GGTU BSTC रिजल्ट जारी, bstcggtu2018.com पर चेक करें

- गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी ने राज्य में 20 हजार 920 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था.- इस बार 6 लाख 52 हजार 257 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, 6 लाख 3 हजार 55 ने ही परीक्षा दी थी.
- इनमें 3 लाख 3 हजार 949 पुरुष और 2 लाख 99 हजार 106 महिला उम्मीदवार शामिल थे.- BSTC की काउंसलिंग जून के दूसरे हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है.
- बीएसटीसी सामान्य की 19 हजार 650, बीएसटीसी संस्कृत की एक हजार 220 और बीएसटीसी अल्पसंख्यक की 50 सीटों के लिए राज्य के 326 कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा.
- राज्य के 33 जिलों के एक हजार 856 परीक्षा केंद्रों पर 6 मई 2018 को परीक्षा का आयोजन किया गया था.

BSTC Result 2018 : जालोर के जयराम ने किया टॉप, जल्द शुरू होगी काउंसलिंग

Trending news