Government Job: मद्रास हाईकोर्ट (MHC) की तरफ से 1400 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. अभ्यर्थी इन पदों के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mhc.tn.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
Government Job: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 8वीं से 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. मद्रास हाईकोर्ट (MHC) की तरफ से 1400 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत एग्जामिनर, रीडर, सीनियर बेलीफ समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इक्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mhc.tn.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त तय की गई है.
वैकेंसी की डिटेल
1. एग्जामिनर - 118 पद
2. रीडर - 39 पद
3. सीनियर बेलीफ - 302 पद
4. जूनियर बेलीफ - 574 पद
5. प्रोसेस सर्वर - 41 पद
6. प्रोसेस राइटर - 3 पद
7. जेरॉक्स ऑपरेटर - 267 पद
8. लिफ्ट ऑपरेटर - 9 पद
9. ड्राइवर - 59 पद
सैलरी
एग्जामिनर, रीडर, ड्राइवर और सीनियर बेलीफ के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शुरुआत में प्रति माह 32 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी. वहीं अन्य पदों के लिए सैलरी पद के अनुसार तय की गई है, जो कि वेतनमान के तहत 19,000 रुपए से 69,900 रुपए, 16,600 रुपए से 60,800 रुपए और 15,900 रुपए से 58,500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
खनन मंत्रालय में 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, 63,000 तक मिलेगी सैलरी
जरूरी योग्यता
1. एग्जामिनर, रीडर, ड्राइवर और सीनियर बेलीफ - इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास किया होना अनिवार्य है.
2. जूनियर बेलीफ, प्रोसेस सर्वर, प्रोसेस राइटर, जेरॉक्स ऑपरेटर और लिफ्ट ऑपरेटर - इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने कम से कम कक्षा 8वीं पास कर रखी हो. इसके अलावा अभ्यर्थी को निर्धारित क्षेत्र में काम करने का अनुभव भी हो.
अघिकतम आयु सीमा
1. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए - 18 साल से 37 साल
2. अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग, विमुक्त समुदाय और पिछड़ा वर्ग के लिए - 18 साल से 34 साल
3. अनारक्षित श्रेणियों के लिए - 18 साल से 32 साल
आवेदन शुल्क
1. जनरल, ओबीसी व अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए - 550 रुपए
2. एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए - कोई आवेदन शुल्क नहीं है
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
लॉकडाउन में छूटी नौकरी तो 25,000 में शुरू किया यह बिजनेस, 2 साल में कमाए 10 करोड़
ऐसे करें अप्लाई
1. अभ्यर्थी सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट mhc.tn.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद आवेदन करने के लिए निर्धारित पद पर क्लिक और आवेदन फॉर्म भरें.
3. अब आप अपनी फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
4. इसके बाद अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
5. आप भविष्य के लिए अपने आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.