कल जारी होगा CBSE 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट, cbse.nic.in पर करें चेक
Advertisement

कल जारी होगा CBSE 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट, cbse.nic.in पर करें चेक

सीबीएसई बोर्ड कल यानी 10 अक्टूबर को 12वीं कक्षा के लिए आयोजित हुई कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर लॉगइन करके अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

कल जारी होगा सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) कल यानी 10 अक्टूबर 2020 को 12वीं कक्षा के लिए आयोजित हुई कंपार्टमेंट परीक्षा (Compartment Exam) का रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड कल अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर रिजल्ट जारी करेगा. जो भी परीक्षार्थी रिजल्ट की राह देख रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे.

  1. कल जारी होगा सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट
  2. छात्र अपना रिजल्ट cbse.nic.in पर देख सकेंगे
  3. सुप्रीम कोर्ट ने UGC और CBSE को मिलकर काम करने के लिए कहा था

यह भी पढ़ें- Good News: मूक और बधिर छात्रों के लिए NCERT पुस्तकों का भारतीय सांकेतिक भाषा में होगा रूपांतरण

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
सीबीएसई की 12 वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को ध्यान में रखें.

1. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज के टॉप पर दिख रहे परिणाम पोर्टल पर क्लिक करें.
3. फिर अपनी क्लास सेलेक्ट करें.
4. अब लॉगइन करने और रिजल्ट चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
5. इसके बाद पासवर्ड एंटर करें.
अब उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं और भविष्य के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट हो गई जारी, इन राज्यों में हैं सबसे अधिक

सुप्रीम कोर्ट ने UGC और CBSE को एक साथ मिलकर काम करने के लिए कहा था. कोर्ट ने आदेश दिया था कि समय पर कंपार्टमेंट परीक्ष का रिजल्ट जारी किया जाए, जिससे स्टूडेंट्स का नुकसान न हो. सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं के लिए परीक्षा 22 सितंबर से 28 सितंबर 2020 तक आयोजित हुई थीं. वहीं कक्षा 12 वीं के लिए 22 से 29 सितंबर, 2020 के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी. इस वर्ष लगभग 2 लाख छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए थे. कक्षा 10 और कक्षा 12, दोनों के लिए परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी.

शिक्षा संबंधी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news