Latest Update on CBSE Exam: कल खत्म होगा इंतजार, CBSE जारी करेगा Board Exam Date Sheet, इस तरह करें चेक
Advertisement

Latest Update on CBSE Exam: कल खत्म होगा इंतजार, CBSE जारी करेगा Board Exam Date Sheet, इस तरह करें चेक

Latest Upadate on CBSE Exam: CBSE बोर्ड 2 फरवरी को क्लास 10th और क्लास 12th की एग्जाम डेटशीट जारी करने वाला है. इसे छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. 

Latest Update on CBSE Exam: कल खत्म होगा इंतजार, CBSE जारी करेगा Board Exam Date Sheet, इस तरह करें चेक

नई दिल्ली: बोर्ड एग्जाम डेट शीट (Board Exam Date Sheet) का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से कल 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी की जाएगी. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर डेटशीट चेक कर सकेंगे. 

सीबीएसई की तरफ से 10वीं और 12वीं की थ्योरी की परीक्षाएं 1 मई से, जबकि प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 1 मार्च से आयोजित की जाएंगी. इसकी घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 31 दिसंबर 2020 को ही कर चुके हैं. हालांकि 2 फरवरी को डेटशीट आने के बाद ये भी साफ हो जाएगा कि किस दिन किस विषय की परीक्षा होगी. 

कैसे डाउनलोट करें एग्जाम डेटशीट?

1. सबसे पहले छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा.
2. वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने पर आपको अपडेट सेक्शन के अंदर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. इसके बाद छात्रों को अपनी क्लास सेलेक्‍ट करनी होगी. 
4. इतना करते ही डेटशीट की PDF फाइल डाउनलोड हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:- CBSE का नया नियम, 10th Board Exam में Fail नहीं होगा कोई छात्र

15 जुलाई तक आएगा परीक्षाओं का रिजल्ट

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 15 जुलाई को जारी कर दिए जाएंगे. सभी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे- इंडिया रिजल्ट डॉट कॉम पर भी अपना-अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

LIVE TV

Trending news