Trending Photos
नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने सभी एफिलिएटेड स्कूलों (CBSE Schools) से शिक्षकों की डिटेल अपडेट करने के लिए कहा था. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2021) 4 मई से शुरू हो रही हैं और कई स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं (CBSE Practical Exam 2021) चल ही हैं. इसके बावजूद स्कूलों ने अभी तक सभी शिक्षकों की डिटेल्स बोर्ड क नहीं पहुंचाई हैं. ऐसे में बोर्ड कठोर एक्शन लेने की तैयारी में है.
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने सभी स्कूलों को अपने शिक्षकों की डिटेल्स सीबीएसई के ऑनलाइन एफिलिएटेड स्कूल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (ओएएसआईएस, OASIS) पर अपडेट करने के लिए कहा है. इसके लिए उन्हें आज यानी 10 अप्रैल 2021 तक का समय दिया गया है. अगर आज दिनभर में स्कूल शिक्षकों की जानकारी देने से चूक जाते हैं तो उन पर बोर्ड की तरफ से 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- CBSE ने 50% तक बढ़ाए परीक्षा केंद्र, कोरोना संकट की वजह से लिया फैसला
शिक्षकों की जानकारी न देने वाले स्कूलों पर सिर्फ फाइन ही नहीं लगाया जाएगा, बल्कि उनका बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट (CBSE Board Exam Result 2021) भी रोक दिया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड के एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज ने इस संबंध में कड़ी हिदायत दी है. नियमों का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही स्कूलों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं (CBSE Practical Exam 2021) को भी रद्द कर दिया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से स्कूल प्रिंसिपल की मानी जाएगी.
यह भी पढ़ें- CBSE छात्रों के लिए खड़ी हुईं प्रियंका गांधी, परीक्षाओं को लेकर कह दी ये बड़ी बात
कोविड महामारी (COVID-19) की वजह से कई स्कूलों ने अपने कुछ शिक्षकों को निकाल दिया है. इस वजह से बोर्ड परीक्षा प्रबंधों को लेकर दिक्कतें आ रही थीं. बोर्ड ने जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई थी, बाद में पता चला कि वे स्कूल में अब सेवारत हैं ही नहीं. ऐसे में स्कूलों की तरफ से बाहरी शिक्षकों की मौजूदगी में प्रैक्टिकल परीक्षाएं करवाई गई हैं. बोर्ड नहीं चाहता है कि थ्योरी परीक्षाओं में भी ऐसी परेशानी आई.
VIDEO
शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें