CBSE Board Exam 2021: कब होगी सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा? जानिए जरूरी अपडेट्स
Advertisement

CBSE Board Exam 2021: कब होगी सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा? जानिए जरूरी अपडेट्स

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2021 Update) अपने तय शेड्यूल के हिसाब से ही आयोजित होंगी. सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षाओं (CBSE Board Exam 2021) को रद्द करने (CBSE Board Exam Cancellation) या टालने से मना कर दिया है.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 अपडेट

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने स्पष्ट कर दिया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (CBSE Board Class 10th 12th Exam 2021 Update) तय शेड्यूल के हिसाब से ही होंगी. देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड के छात्रों ने सोशल मीडिया पर परीक्षाओं को रद्द (CBSE Board Exam Cancellation) करने की मुहिम छेड़ दी थी.

  1. सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया नया अपडेट
  2. तय शेड्यूल के हिसाब से ही होगी बोर्ड परीक्षा
  3. 15 जुलाई तक जारी हो जाएगा रिजल्ट

मई में होगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा (CBSE Board Exam 2021) अपने निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से 4 मई 2021 से ही शुरू होगी. बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षाओं के शेड्यूल (CBSE Board Exam Schedule 2021) में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा (CBSE Board Class 10th Exam 2021) 4 मई 2021 से 7 जून 2021 तक चलेगी, वहीं सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा (CBSE Board 12th Exam 2021) 4 मई 2021 से 11 जून तक आयोजित करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- CBSE ने 50% तक बढ़ाए परीक्षा केंद्र, कोरोना संकट की वजह से लिया फैसला

अलग-अलग पालियों में होगी परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exam 2021) का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2.30 बजे से शुरू होकर शाम के 5.30 बजे तक रहेगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम (CBSE Board Exam Result 2021) 15 जुलाई 2021 तक जारी हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- जल्द लागू होगी नई शिक्षा नीति, 'सार्थक' योजना से राज्यों को मिलेगी मदद

छात्रों ने ट्विटर पर चलाया था अभियान

बोर्ड परीक्षाओं को कैंसिल (CBSE Board Exam Cancellation) कराने के लिए छात्रों ने ट्विटर (Twitter) पर अभियान छेड़ रखा था. पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर बोर्ड परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2021) टालने को लेकर हैशटैग #cancelboardexams2021, #CancelourCBSEboardexams2021 और #CancelBoards2021 का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के बयान के बाद तय हो गया है कि परीक्षाएं तय शेड्यूल के हिसाब से केंद्रों में ही होंगी.

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news