CBSE Board Exam 2021: फरवरी में हो सकती है CBSE 9वीं-11वीं की परीक्षा, Date Sheet का इंतजार
Advertisement
trendingNow1828387

CBSE Board Exam 2021: फरवरी में हो सकती है CBSE 9वीं-11वीं की परीक्षा, Date Sheet का इंतजार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों (CBSE 10, 12 Exam 2021 Date Sheet) की घोषणा नहीं की है. इस वजह से 9वीं-11वीं की परीक्षा (CBSE 9th, 11th Exam 2021) की स्थिति भी स्पष्ट नहीं हो पा रही है.

CBSE Exam Update

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10, 12 परीक्षाओं की डेटशीट (CBSE 10, 12 Exam 2021 Date Sheet) की घोषणा अभी तक नहीं की है. डेटशीट की घोषणा में देरी की वजह से स्कूलों के लिए कक्षा 9 और 11 की परीक्षा की तारीख ((CBSE 9th, 11th Exam 2021)) तय करना मुश्किल हो रहा है.

  1. फरवरी में हो सकती है CBSE 9वीं-11वीं की परीक्षा
  2. 4 मई से शुरू हैं 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं
  3. सभी को है डेटशीट का इंतजार

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2021) 4 मई 2021 से शुरू होगी और 10 जून 2021 को समाप्त होगी. आम तौर पर स्कूलों में इस समय के दौरान गर्मी की छुट्टियां होती हैं. मई-जून में आयोजित परीक्षाओं ने कई स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को लेकर समस्या खड़ी कर दी है.

फरवरी में परीक्षा होने की संभावना

Times Now की एक रिपोर्ट के अनुसार, कई सीबीएसई संबद्ध स्कूल फरवरी में ही कक्षा 9 और 11 की परीक्षा (CBSE 9th, 11th Exam 2021) आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. एक सीबीएसई संबद्ध स्कूल के वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर के मुताबिक, हमें अंदाजा नहीं है कि परीक्षाएं कैसे आयोजित करवाई जाएंगी. हमें अधिक शिक्षकों की जरूरत होगी.

स्कूल 9वीं और 11वीं की परीक्षा (CBSE 9th, 11th Exam 2021) बोर्ड परीक्षाओं से पहले आयोजित करवाएंगे. हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. 

यब भी पढ़ें- Kanpur के इस शख्स ने 6 विषयों में पास किया UGC NET, जानिए तैयारी का तरीका

4 मई से शुरू है परीक्षा

बता दें, 1 मार्च से सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (CBSE Practical Exam 2021) शुरू हो जाएंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए स्कूलों को खोला जा रहा है. 4 मई से 10 जून तक बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2021) चलेंगी. इस साल कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइंस (Corona Guidelines) भी बनाई जाएंगी. सभी के लिए उनका पालन करना अनिवार्य होगा. 

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news