Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में रहने वाले अमित कुमार निरंजन (Amit Kumar Niranjan) ने 6 विषयों में यूजीसी NET (UGC NET) परीक्षा पास करने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. इतना स्पेशल रिकॉर्ड बन जाने के बावजूद अमित के कदम अभी थमे नहीं हैं. खास बात है कि वे किसी धुन में यह रिकॉर्ड (Record) नहीं बना रहे हैं, बल्कि इसके पीछे उनका एक खास मकसद छिपा हुआ है.
अमित ने अपना करियर पीजीटी टीचर के तौर पर शुरू किया था. उन्होंने देखा कि बच्चे विषय को समझने के बजाय नंबर के पीछे भागते हैं. वे बस यही संदेश देना चाहता हैं कि नंबर के पीछे भागने के बजाय स्टूडेंट्स सभी विषयों को ध्यान से पढ़ें. अगर किसी विषय की तैयारी अच्छे तरीके से की जाए तो उसमें पास होना बहुत आसान हो जाता है.
अमित की शुरुआती शिक्षा एयरफोर्स स्टेशन कानपुर (Air Force Station Kanpur) के स्कूल से हुई थी. उनके पिता आरएन निरंजन यूपी हैंडलूम से रिटायर्ड मैनेजर हैं. अमित अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. वे बचपन में वैज्ञानिक बनकर रिसर्च करने का सपना देखते थे. 37 साल के अमित की शादी हो चुकी है और एक बेटी भी है. वे विज्ञान के क्षेत्र में कोई रिसर्च नहीं कर रहे हैं लेकिन अब एक एजुकेटर (Educator) के तौर पर ऐसा कर पा रहे हैं.
दरअसल वे भारत में एजुकेशन रिफॉर्म (Education Reform) लाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- UGC Scholarship: होनहार स्टूडेंट्स को मिलेगी सरकारी स्कॉलरशिप, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
अमित अब तक 25 हजार स्टूडेंट्स और 5 हजार टीचर्स को ट्रेन (Train) कर चुके हैं. सिर्फ भारत ही नहीं, वे इंटरनेशनल लेवल पर भी कई स्टूडेंट्स को ट्रेन कर चुके हैं. अमित की ट्रेनिंग का सबसे खास प्वाइंट है कि बच्चों में एग्जामिनेशन स्ट्रेस (Examination Stress) कम हो. अगर कोई भी स्टूडेंट नंबर के आधार पर तैयारी के बजाय टॉपिक पर फोकस करे और उसे समझे तो वह कोई भी विषय पढ़ सकता है. बशर्ते उसका तरीका सही हो.
फिलहाल अमित तीन किताबें लिख रहे हैं. उनकी पहली किताब एडल्ट एजुकेशन (Adult Education) पर है. वे अपनी किताबों को सीबीएसई (CBSE) और आईसीएसई (ICSE) बोर्ड के सिलेबस में शामिल करवाना चाहते हैं.