क्या नहीं होंगे CBSE टर्म-2 बोर्ड एग्जाम? स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग
Advertisement

क्या नहीं होंगे CBSE टर्म-2 बोर्ड एग्जाम? स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा टर्म-2 के बोर्ड एग्जाम आयोजित करवाए जाने हैं. 

क्या नहीं होंगे CBSE टर्म-2 बोर्ड एग्जाम? स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग

नई दिल्ली: CBSE Term-2 Board Exam 2022: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा फरवरी-मार्च 2022 में 10वीं-12वीं कक्षा के टर्म-2 बोर्ड एग्जाम आयोजित करवाए जाने हैं. पिछले दो शैक्षणिक सत्रों में कोरोना महामारी के चलते एग्जाम नहीं करवाए गए, जिसे देखते हुए कई स्टूडेंट्स व उनके पेरेंट्स इस बार भी एग्जाम स्थगित करने की मांग करने लगे हैं. कई पेरेंट्स ने CBSE के साथ CISCE टर्म-2 बोर्ड एग्जाम को भी स्थगित करने की मांग की है. 

सोशल मीडिया पर विरोध जारी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) द्वारा इस बार 10वीं-12वीं बोर्ड के एग्जाम दो टर्म में आयोजित करवाए जा रहे हैं. दिसंबर में टर्म-1 एग्जाम पूरे कर लिए गए, लेकिन टर्म-2 एग्जाम होना बाकी है. इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्टूडेंट और पेरेंट्स ने सोशल मीडिया पर विरोध करना शुरू कर दिया है. 

यह भी पढ़ेंः- कोरोना में स्कूल बंद करना लॉजिकल नहीं! वर्ल्ड बैंक के एजुकेशनल डायरेक्टर का बड़ा खुलासा, जानें उन्होंने क्या कहा

कब आएगा टर्म-1 एग्जाम का रिजल्ट
टर्म-1 एग्जाम नवंबर-दिसंबर 2021 में संपन्न करवाए गए थे. एग्जाम खत्म होने के बाद से ही अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रिजल्ट जनवरी के आखिरी सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news