CBSE Term-1 Results 2022: जानें कब और कहां चेक कर सकेंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट
Advertisement

CBSE Term-1 Results 2022: जानें कब और कहां चेक कर सकेंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट

सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आईवीआरएस (IVRS) और एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी चेक किए जा सकते हैं. छात्र, सीबीएसई रिजल्ट (CBSE Result) चेक करने के लिए रजिस्टर्ड फोन नंबर के माध्यम से एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि, अभी टोल फ्री नंबर नहीं जारी किए गए हैं, माना जा रहा है कि जल्द ही टोल फ्री नंबर जारी कर दिया जाएगा. 

CBSE Term-1 Results 2022: जानें कब और कहां चेक कर सकेंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट

नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से 10वीं-12वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रिजल्ट 24 जनवरी को जारी किया जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.ऐसे में आइए जानते हैं कि रिजल्ट जारी होने के बाद कहां-कहां चेक कर सकेंगे...

1- ​DigiLocker
रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं-12वीं के छात्र डिजीलॉकर से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. पिछले वर्षों की तरह, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम लिंक डिजिलॉकर ऐप (DigiLocker app) और वेबसाइट digilocker.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर के जरिए जारी किए जाते हैं. हालांकि इसके लिए छात्रों को खुद ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

2-​offline या IVRS, SMS के जरिए
सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आईवीआरएस (IVRS) और एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी चेक किए जा सकते हैं. छात्र, सीबीएसई रिजल्ट (CBSE Result) चेक करने के लिए रजिस्टर्ड फोन नंबर के माध्यम से एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि, अभी टोल फ्री नंबर नहीं जारी किए गए हैं, माना जा रहा है कि जल्द ही टोल फ्री नंबर जारी कर दिया जाएगा. 

3- उमंग ऐप के जरिए
उमंग ऐप (UMANG App) के माध्यम से भी सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के टर्म 1 के नतीजे चेक किए जा सकते हैं. इस ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) द्वारा बनाया गया है. छात्र  Google PlayStore (Android) या ऐप स्टोर (iOS) से यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. 

4- ऑफिशियल वेबसाइट
छात्र 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर दिया जाएगा.

5- थर्ड पार्टी वेबसाइट 
इसके अलावा छात्र 10वीं-12वीं का रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट इंडिया रिजल्ट डॉट कॉम या फिर सरकारी रिजल्ट पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.

 

Trending news