"सिप्रियन फोयस पुरस्कार" के नामों की हुई घोषणा, भारतीय मूल के इस गणितज्ञ का भी हुआ चयन
Advertisement

"सिप्रियन फोयस पुरस्कार" के नामों की हुई घोषणा, भारतीय मूल के इस गणितज्ञ का भी हुआ चयन

"सिप्रियन फोयस पुरस्कार" निखिल के अलावा दो अन्य एडम मार्कस और डैनियल स्पाइलमैन मार्कस को भी दिया जाएगा. स्पाइलमैन मार्कस स्विट्ज़रलैंड में इकोले पॉलिटेक्निक फेडेरेल डी लॉज़ेन (ईपीएफएल) में ‘कॉम्बिनेश्रियल एनालिसिस’ के अध्यक्ष हैं. जबकि, डैनियल स्पीलमैन गणित, कंप्यूटर साइंस, सांख्यिकि और डेटा साइस के प्रोफेसर हैं. 

"सिप्रियन फोयस पुरस्कार" के नामों की हुई घोषणा, भारतीय मूल के इस गणितज्ञ का भी हुआ चयन

नई दिल्ली. भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव को अमेरिकन मैथेमैटिकल सोसाईटी द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेटर थ्योरी में पहले "सिप्रियन फोयस पुरस्कार" के लिए चुना गया है. वर्तमान में निखिल बर्कले के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में पढ़ाने का कार्य करते हैं. निखिल को यह पुरस्कार ऑपरेटर थ्योरी में ''उच्च वास्तविक कार्य'' के लिए मिला है. उन्हें पुरस्कार के तौर पर 5000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. 

निखिल के अलावा इन्हें भी मिलेगा अवॉर्ड
"सिप्रियन फोयस पुरस्कार" निखिल के अलावा दो अन्य एडम मार्कस और डैनियल स्पाइलमैन मार्कस को भी दिया जाएगा. स्पाइलमैन मार्कस स्विट्ज़रलैंड में इकोले पॉलिटेक्निक फेडेरेल डी लॉज़ेन (ईपीएफएल) में ‘कॉम्बिनेश्रियल एनालिसिस’ के अध्यक्ष हैं. जबकि, डैनियल स्पीलमैन गणित, कंप्यूटर साइंस, सांख्यिकि और डेटा साइस के प्रोफेसर हैं. 

5 जनवरी 2022 को होगा पुरस्कार वितरण समारोह
निखिल श्रीवास्तव, एडम मार्कस और डैनियल स्पाइलमैन को यह पुरस्कार अगले साल 5 जनवरी को सीएटल में होने वाली ज्वाइंट मैथेमैटिक्स मीटिंग में दिया जाएगा. इस मीटिंग को दुनिया के सबसे बड़े सम्मेलन के रूप में जाना जाता है.

आपको बता दें कि "सिप्रियन फोयस पुरस्कार" की शुरूआत वर्ष 2020 में की गई थी. इसे ऑपरेटर थ्योरी और फ्लूड मैकेलिक्स के लिए विख्यात स्कॉलर सिप्रियन फोयस की याद में दिया जाता है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news