ICSE Board 10th Exam 2021: 10वीं की परीक्षा स्थगित, Corona के बढ़ते कहर को देखते हुए लिया गया फैसला
Advertisement
trendingNow1887247

ICSE Board 10th Exam 2021: 10वीं की परीक्षा स्थगित, Corona के बढ़ते कहर को देखते हुए लिया गया फैसला

ICSE Board 10th Exam 2021: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते CISCE ने ICSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. ICSE बोर्ड के 10वीं के छात्रों को इस साल बोर्ड एग्जाम नहीं देना होगा. इससे पहले 16 अप्रैल को CISCE ने ICSE बोर्ड के 10वीं के छात्रों को बोर्ड एग्जाम देने का ऑप्शन दिया था, जिसे अब वापस ले लिया गया है.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: PTI

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के चलते सीबीएसई के बाद अब सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड ने भी 10वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं. गौरतलब है कि इससे पहले बोर्ड के तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए परीक्षा वैकल्पिक रखी गई थी. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा 10वीं के जो छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं होना चाहते हैं, बोर्ड अपनी तरफ से उनके लिए विशेष मूल्यांकन पद्वति से परिणाम तैयार करेगा. वहीं, जो छात्र परीक्षा देना चाहते हैं वे कक्षा 12वीं के छात्रों के साथ परीक्षा में भाग ले सकेंगे.

  1. ICSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा स्थगित
  2. Corona के बढ़ते कहर को देखते हुए लिया गया फैसला
  3. 12वीं की परीक्षा पर निर्णय जून में 

12वीं की परीक्षा पर निर्णय जून में

आपको बता दें कि सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड की ओर से पहले ही12वीं की परीक्षाएं पहले ही स्थगित की जा चुकी है. बोर्ड ने कहा था कि कक्षा 12 परीक्षा (ऑफलाइन) बाद में आयोजित की जाएगी. लेकिन फ़िलहाल की स्थिति देखते हुए इस पर जून में निर्णय लिया जाएगा. जून में कोरोना संक्रमण की स्थिति देखते हुए ही कुछ कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें- अप्रैल सत्र की परीक्षा टली, न्यू शेड्यूल जल्द होगा जारी

पहले की परीक्षा तिथि 

गौरतलब है कि सीआईएससीई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 04 मई से शुरू होकर जून तक चलने वाली थी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 8 अप्रैल से जारी थी और इसका 18 जून को अंतिम पेपर होना था. ध्यान दें कि सीआईएससीई (CISCE) दो बोर्ड्स से मिलकर बना है. इसके तहत 10वीं की परीक्षा आईसीएसई (ICSE) बोर्ड के और 12वीं की आईएससी (ISC) बोर्ड के अंतर्गत होती है.

शिक्षा से जुड़ी अन्य ख़बरें पढने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news