Current Affairs: जानिए अमेरिका, चीन सहित इन देशों के संसद के नाम
Advertisement
trendingNow1915256

Current Affairs: जानिए अमेरिका, चीन सहित इन देशों के संसद के नाम

पाकिस्तान की संसद को पीपुल्स असेम्बली कहा जाता है. ठीक इसी तरह ब्रिटेन की संसद को पार्लियमेंट कहा जाता है. तो आइए जानते हैं अन्य देशों के संसद को को किस नाम जाना जाता है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. दुनिया के सभी देशों का लोकतांत्रिक ढांचा अलग-अलग है. भारत में संघ की विधायिका को संसद कहा जाता है, यह राष्‍ट्रपति और दो सदनों, जो राज्‍य परिषद (राज्‍य सभा) और जनता का सदन (लोक सभा) कहलाते हैं, से बनती है. प्रत्‍येक सदन को इसके पिछली बैठक के बाद छह माह के अंदर बैठना होता है. कुछ मामलों में दो सदनों की संयुक्‍त बैठक भी की जा सकती है. ठीक इसी तरह पाकिस्तान की संसद को पीपुल्स असेम्बली कहा जाता है, जबकि ब्रिटेन की संसद को पार्लियमेंट कहा जाता है. तो आइए जानते हैं अन्य देशों के संसद को को किस नाम जाना जाता है...

CBSE Board: जानें कब आएगा 10वीं का रिजल्ट और कहां कर सकेंगे चेक

देश संसद का नाम
भारत संसद
मिस्त्र पीपुल्स असेम्बली
पाकिस्तान नेशनल असेम्बली
ब्रिटेन पार्लियामेंट असेम्बली
जर्मनी बुण्ड्सटेग
यूएसए कांग्रेस
बांग्लादेश जातिय संसद
ताइवान यूआन
इजरायल नेसेट
मालदीप मजलिस
स्वीडेन रिक्सडाग
नार्वे स्टोर्टिंग
आयरलैंड डेल आयरन
ऑस्ट्रेलिया पार्लियामेंट
स्पेन

कोर्टेस

 

नेपाल राष्ट्रीय पंचायत
रूस ड्यूमा
चीन नेशनल पीपुल्स कांग्रेस
फ्रांस नेशन असेम्बली
ईरान मजलिस
भूटान त्सोंगडू
मलेशिया दीवान निगारा
अफगानिस्तान शोरा
स्विटजरलैंड फेडरल असेम्बली
तुर्की ग्रैंड नेशनल असेम्बली
पोलैंड सोजिम
मंगोलिया खुरल
डेनार्क फोल्केटिंग
कनाडा  पार्लियामेंट
   

WATCH LIVE TV

Trending news