Current Affairs: किस बैंक ने वैक्सीन खरीदने के लिए भारत को 11 हजार करोड़ रुपये दिए? जानें ऐसे ही 10 सवालों के जवाब
Advertisement

Current Affairs: किस बैंक ने वैक्सीन खरीदने के लिए भारत को 11 हजार करोड़ रुपये दिए? जानें ऐसे ही 10 सवालों के जवाब

Current Affairs: करेंट अफेयर्स एक ऐसा टॉपिक है, जिसमें आप कम मेहनत में ज्यादा नंबर स्कोर कर सकते हैं. 

Current Affairs: किस बैंक ने वैक्सीन खरीदने के लिए भारत को 11 हजार करोड़ रुपये दिए? जानें ऐसे ही 10 सवालों के जवाब

नई दिल्ली: Current Affairs Questions November 2021: देशभर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करोड़ों अभ्यर्थी तैयारी करते हैं. हर साल इस तरह की कई परीक्षाएं होती हैं, इन परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने के लिए सबसे ज्यादा नंबर लाने की जरूरत होती है. ऐसे में करेंट अफेयर्स एक ऐसा टॉपिक है, जिसमें आप कम मेहनत में ज्यादा नंबर स्कोर कर सकते हैं. 

बैंक, एसएससी, राज्य स्तरीय सिविल सेवा की परीक्षाओं, बैंक पीओ, क्लर्क जॉब्स, आर्मी भर्ती, एयरफोर्स भर्ती, टीजीटी, पीजीटी और विभिन्न यूनिवर्सिटीज के एंट्रेंस एग्जाम में सवाल पूछे जाते हैं. एग्जाम में अन्य सब्जेक्ट्स के मुकाबले करेंट अफेयर्स के प्रश्नों के सही जवाब देने वाले स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट में रैंकिंग बेहतर आती है. स्टूडेंट्स की इसी सुविधा के लिए हम एक 'करेंट अफेयर्स सीरीज' की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें हम हर शनिवार और रविवार को 10 सवाल और उनके जवाब देंगे. तो इसी कड़ी में आइए जानते हैं आज के 10 सवाल और उनके जवाब...

यह भी पढ़ेंः- Current Affairs: रेलवे ने पहला 'पॉड रिटायरिंग रूम' कहां खोला? जानिए ऐसे ही 10 सवालों के जवाब

Question 1: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नियम उल्लंन मामले में किस बैंक पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया?
Answer: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India)

Question 2: इंडिया-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान किस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा?
Answer: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyyer).

Question 3: Collins English Dictionary (कोलिन्स इंग्लिश डिक्शनरी) ने किसे अपना वर्ल्ड ऑफ द ईयर चुना?
Answer: NFT.

Question 4: कोरोना के चलते FIH (Federation of Interantional Hockey) ने किस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट को कैंसिल किया. 
Answer: जूनियर महिला हॉकी विश्व कप. (Women Junior Hockey World Cup)

Question 5: किस देश ने जनता के लेदर कपड़े पहनने व बिक्री पर रोक लगाई?
Answer: उत्तर कोरिया (North Korea).

Question 6: इंटरपोल का नया अध्यक्ष कौन बना?
Answer: अहमद नसीर अल-रईसी (Ahmed Naseer Al-Raeesi)

Question 7: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम का नया उपकप्तान किसे बनाया गया?
Answer: स्टीवन स्मिथ (Steven Smith); पैट कमिंस (Pat Cummins) को नया कप्तान बनाया गया. 

Question 8: देश के किस राज्य की सरकार ने 6 व 7 जनवरी को अपने माता-पिता के साथ समय बिताने के लिए सरकारी कर्मचारियों को अतिरिक्त छुट्टी देने की घोषणा की?
Answer: असम (Assam)

Question 9: किस बैंक ने भारत को वैक्सीन खरीदने के लिए 11,185 करोड़ रुपये दिए?
Answer: एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank, ADB)

Question 10: भारतीय रेलवे बोर्ड के प्लेटफॉर्म टिकट का नया दाम क्या है?
Answer: 10 रुपये; पहले 30 रुपये था. 

यह भी पढ़ेंः- Current Affairs: 'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव' का दर्जा किसे मिला? जानें ऐसे ही 10 सवालों का जवाब

WATCH LIVE TV

Trending news