Daily GK Quiz: बताएं आखिर भारत के किस शहर को 'खुशबुओं का शहर' कहा जाता है?
Advertisement
trendingNow11767699

Daily GK Quiz: बताएं आखिर भारत के किस शहर को 'खुशबुओं का शहर' कहा जाता है?

General Knowledge Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है.

Daily GK Quiz: बताएं आखिर भारत के किस शहर को 'खुशबुओं का शहर' कहा जाता है?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 - आर्य समाज से संस्थापक कौन हैं?
(क) स्वामी राम कृष्ण परमहंस
(ख) स्वामी विवेकानंद
(ग) स्वामी सच्चिदानंद
(घ) स्वामी दयानंद सरस्वती

जवाब 1 - (घ) आर्य समाज से संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती थे.

सवाल 2 - 'पंजाबी' की साइन लैंग्वेज क्या है?
(क) गुरमुखी
(ख) गुरुवाणी
(ग) संकीरत
(घ) प्राकृत

जवाब 2 - (क) पंजाबी की साइन लैंग्वेज गुरमुखी है.

सवाल 3 - भारतीय भूमि का सबसे दक्षिणी हिस्सा कौन सा है?
(क) कन्याकुमारी
(ख) मन्नार की खाड़ी
(ग) इंदिरा प्वॉइंट
(घ) इंदिरा कोल

जवाब 3 - (ग) भारतीय भूमि का सबसे दक्षिणी हिस्सा इंदिरा प्वॉइंट है, जो अंडमांड एंड निकोबार में स्थित है.

सवाल 4 - किस स्थान पर भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी?
(क) बोधगया
(ख) मगहर
(ग) सारनाथ
(घ) कपिलवस्तु

जवाब 4 - (क) भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति बोधगया में हुई थी.

सवाल 5 - भारत के किस शहर को खुशबुओं का शहर कहा जाता है?
(क) जयपुर
(ख) पटना
(ग) कन्नौज
(घ) उधमपुर

जवाब - (ग) भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में बसे कन्नौज शहर को खुशबुओं का शहर कहा जाता है, क्योंकि यहां काफी ज्यादा मात्रा इत्र और परफ्यूम बनाया जाता है.

Trending news