Delhi School Open: कोरोना समीक्षा बैठक में हुआ फैसला, जानें कब से खुलेंगे दिल्ली के स्कूल
Advertisement

Delhi School Open: कोरोना समीक्षा बैठक में हुआ फैसला, जानें कब से खुलेंगे दिल्ली के स्कूल

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर को देखते जनवरी के दूसरे सप्ताह से ही स्कूल समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था. 

Delhi School Open: कोरोना समीक्षा बैठक में हुआ फैसला, जानें कब से खुलेंगे दिल्ली के स्कूल

नई दिल्ली: Delhi School Reopen: राजधानी दिल्ली में घटते कोरोना वायरस के केस को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों पर लगीं पाबंदियों पर राहत देने के प्लान पर काम करना शुरू कर दिया. आज हुई बैठक में कम होते पॉजिटिविटी रेट को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया. लेकिन स्कूलों को अब भी बंद ही रखा गया है, ऑफलाइन स्कूलों को खोलने पर जल्द ही विचार किया जाएगा. 

पॉजिटिविटी रेट घटा
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 30 परसेंट से कम होकर 10 परसेंट पर आ गया है. दिल्ली सरकार पाबंदियों में राहत देकर जल्द से जल्द व्यवसाय को पटरी पर लाना चाह रही है. ऑड-इवन के साथ ही वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि स्कूलों को फरवरी के पहले सप्ताह में खोला जा रहा है. 

डिप्टी CM बोले- जल्द खुलेंगे स्कूल
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी मांग है कि जल्द से जल्द स्कूलों को खोला जाए, जिससे कि बच्चों की पढ़ाई पर असर कम हो. वह बोले कि एजुकेशन एक्सपर्ट से चर्चा के बाद स्कूलों को खोलने पर फाइनल फैसला लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः- DRDO Recruitment 2022: अपरेंटिस के पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, यहां जानें एप्लीकेशन स्टेप्स

WATCH LIVE TV

Trending news