8वीं पास से ग्रेजुएट तक लिए निकली बंपर वैकेंसी, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी, टैप कर पढ़ें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11270273

8वीं पास से ग्रेजुएट तक लिए निकली बंपर वैकेंसी, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी, टैप कर पढ़ें पूरी डिटेल

DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से शिक्षक व अन्य कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. अभ्यर्थी 28 जलाई से DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

8वीं पास से ग्रेजुएट तक लिए निकली बंपर वैकेंसी, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी, टैप कर पढ़ें पूरी डिटेल

DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से शिक्षक व अन्य कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2022 से शुरू की जाएगी. इस वैकेंसी का भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है. बोर्ड की ओर से इस प्रक्रिया के जरिए कुल 547 पदों को भरा जाएगा. जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2022 तय की गई है.

महत्वपूर्ण तारीखें
1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 28 जुलाई 2022
2. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 27 अगस्त 2022

वैकेंसी डिटेल
1. टीजीटी (स्पेशल एजुकेशन टीचर) -  364 पद 
2. पीजीटी -142 पद
3. मैनेजर (अकाउंट) - 2 पद
4. डिप्टी मैनेजर (अकाउंट) - 18 पद
5. जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर - 7 पद
6. असिस्टेंट स्टोर कीपर - 5 पद
7. स्टोर अटेंडेंट - 6 पद
8. अकाउंटेंट - 1 पद
9. टेलर मास्टर -1 पद
10. प्रकाशन सहायक - 1 पद

DSSSB Various Vacancy Recruitment 2022 Notification Direct Link

शैक्षिक योग्याता
1. टीजीटी (स्पेशल एजुकेशन टीचर)- ग्रेजुएट एवं एजुकेशन डिप्लोमा
2. पीजीटी - पोस्ट ग्रेजुएट एवं एजुकेशन डिप्लोमा
3. मैनेजर (अकाउंट) - CA,M.com
4. डिप्टी मैनेजर (अकाउंट) - B.com/M.com
5. जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर - 12वीं पास एवं अन्य
6. असिस्टेंट स्टोर कीपर - 10वीं एवं ITI
7. स्टोर अटेंडेंट - 10वीं पास
8. अकाउंटेंट- ग्रेजुएट
9. टेलर मास्टर- 8वीं पास और डिप्लोमा
10. प्रकाशन सहायक -डिप्लोमा/डिग्री

अधिकतम आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ध्यान दें कि प्रत्येक पद के लिए अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी अधिकतम आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.

आवेदन शुल्क
इन विभिन्न पदों के लिए आवदेन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा. हालांकि, महिला अभ्यर्थी, भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पी.डब्ल्यू.डी. श्रेणी के अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Trending news