India Highest Peaks: हमारा देश भौगोलिक दृष्टि से भी पहचाना जाता है, क्यों यहां के प्राकृतिक भू-भाग, पहाड़ियां, नदियों और घाटियां बेहद खूबसूरत हैं. यहां पाई जाने वाली वनस्पतियां भी बेहद खास है. भारत कई पर्वत श्रृंखलाओं का घर है.
Trending Photos
Highest Mountain Peaks In India: भारत अपनी संस्कृति के लिए पूरे विश्व में एक अलग पहचान रखता है. देश भर में खूबसूरती का खजाना बिखरा है. यहां ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने जंगल भी है. हमारे देश में कई प्रमुख पर्वत शिखर हैं, जिनकी ऊंचाई हजारों मीटर से भी ज्यादा है. आज हम यहां उनमें से 3 प्रमुख चोटियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो भारत को पूरे विश्व में एक महत्वपूर्ण पहचान दिलाती हैं.
कंचनजंघा चोटी
सबसे पहले बात करेंगे कंचनजंघा की, जो भारत की सबसे ऊंची और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी पर्वत चोटी है. यह सिक्किम के उत्तर पश्चिम भाग में नेपाल और भारत बॉर्डर पर स्थित है. इस चोटी की ऊंचाई 8,586 मीटर यानी 28,169 फीट है, जो माउंट एवरेस्ट से महज 262 मीटर ही कम है. बौद्ध धर्म में इस पर्वत शिखर का बहुत ज्यादा महत्व है. पवित्र मानी जाने वाली इस चोटी पर कभी कोई खड़ा नहीं हुआ. यहां तक पहुंचने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है. यह ट्रेकर्स के बीच सबसे पसंदीदा जगह है
नंदा देवी चोटी
भारत की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी है नंदा देवी, जो उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में स्थित है. नंदा देवी की ऊंचाई 7,816 मीटर है. कहा जाता है कि साल 1808 तक यह दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत था. इसके बाद पश्चिमी सर्वेक्षणकर्ताओं ने धौलागिरी को खोज निकाला.मान्यता है कि इस पवित्र स्थान में शिवजी की पत्नी देवी नंदा का वास है. यहां पास ही में नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान भी है, जो देश के सबसे ज्यादा ऊंचाई वाले राष्ट्रीय उद्यानों में शामिल है.
ससेर कांगरी चोटी
ससेर कांगरी देश की टॉप- 5 सबसे ऊंची चोटियों में से एक है. लद्दाख में स्थित सेसर कांगरी पर्वत शिखर पर 1973 में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के पर्वतारोहियों ने पहली बार सफलता पूर्वक चढ़ाई की थी.