Quiz: किस देश में बिल्ली की पूजा की जाती है?
Advertisement
trendingNow11834177

Quiz: किस देश में बिल्ली की पूजा की जाती है?

Easy GK Questions: अगर आप इतिहास से लेकर टेक्नोलॉजी तक के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो जीके आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.

Quiz: किस देश में बिल्ली की पूजा की जाती है?

Gk Questions and Answer: जनरल नॉलेज एक जरूरी स्किल है जो किसी भी इंसान के लिए जरूरी हो सकती है. यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है. यदि आप जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं, तो आप यहां बताए गए सवालों को पढ़ें और उनका आगे इस्तेमाल कर सकते हैं.

सवाल 1 - कौन सी सब्जी खाने से दिमाग तेज होता है?
जवाब 1 - पालक की सब्जी खाने से दिमाग तेज होता है.

सवाल 2 - भारत का दिल किस राज्य को कहा जाता है?
जवाब 2 - मध्य प्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है.

सवाल 3 - कौन सा फल खाने से खून साफ होता है?
जवाब 3 - सेब में मौजूद पेक्टिन फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण शरीर में मौजूद खून को साफ रखने में मददगार होता है.

सवाल 4 - दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप कहां आते हैं?
जवाब 4 - दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप जापान में आते हैं.

सवाल 5 - किस देश में बिल्ली की पूजा की जाती है?
जवाब 5 - इजिप्ट में बिल्ली की पूजा की जाती है.

सवाल 6 - मसालों की रानी किसे कहा जाता है?
जवाब 6 - इलायची को मसालों की रानी कहा जाता है.

सवाल 7 - किस पेड़ को छूने से आदमी मर सकता है?
जवाब 7 - किलर ट्री को छूने से आदमी मर सकता है.

सवाल 8 - चांद पर सबसे पहले कौन सा पौधा उगाया गया था?
जवाब 8 - चांद पर सबसे पहले कपास का पौधा उगाया गया था.

सवाल 9 - दुनिया का सबसे ताकतवर फल कौन सा है?
जवाब 9 - दुनिया का सबसे ताकतवर फल कीवी है.

सवाल 10 - गुलाब का शहर किसे कहा जाता है?
जवाब 10 - चंडीगढ़ को गुलाब का शहर कहा जाता है.

Trending news