Upcoming GK Question: जब भी किसी चीज के बारे में जानने लगते हैं तो लगता है कि अच्छा ऐसा भी हुआ था या हो रहा है या फिर होने वाला है, इसके बारे में तो पता ही नहीं था.
Trending Photos
GK Questions Answers PDF: दुनिया भर में अलग अलग तरह के फैक्ट हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप कितने फीसदी फैक्ट्स के बारे में जानते होंगे. क्योकि जब भी किसी चीज के बारे में जानने लगते हैं तो लगता है कि अच्छा ऐसा भी हुआ था या हो रहा है या फिर होने वाला है, इसके बारे में तो पता ही नहीं था. ऐसी चीजों के बारे में जीके में अच्छी खासी जानकारी आपको मिल जाएंगी. ऐसे ही जनरल नॉलेज के कुछ सवाल हम आपको बता रहे हैं.
सवाल 1 - दुनिया का सबसे घातक जहर कौन सा है?
जवाब 1 - दुनिया का सबसे घातक जहर बोटॉक्स है.
सवाल 2 - सौर्य मंडल में कितने ग्रह होते हैं?
जवाब 2 - सौर्य मंडल में 8 ग्रह होते हैं.
सवाल 3 - जूट का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
जवाब 3 - दुनिया में सबसे बड़ा जूट उत्पादक देश बांग्लादेश है और भारत में सबसे बड़ा जूट उत्पादक राज्य पश्चिम बंगाल है.
सवाल 4 - रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
जवाब 4 - थाईलैंड लगभग 4.5 मिलियन टन के सालाना उत्पादन के साथ दुनिया में प्राकृतिक रबर का सबसे बड़ा उत्पादक है. इसके बाद दुनिया में रबर के उत्पादन के मामले में इंडोनेशिया, वियतनाम और भारत हैं.
सवाल 5 - यूट्यूब कितने देशों में बैन है?
जवाब 5 - यूट्यूब पर राष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने वाले देशों में चीन, ईरान, सीरिया और तुर्कमेनिस्तान शामिल हैं.
सवाल 6 - रणजी ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है?
जवाब 6 - रणजी ट्रॉफी का संबंध क्रिकेट से है.
सवाल 7 - दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव का है?
जवाब 7 - दुनिया में सबसे महंगा खून केकड़े का होता है. इसे हॉर्स शू के नाम से भी जाना जाता है.इसका प्रयोग कई तरह की दवाई बनाने के लिए किया जाता है.