GK: कैलाश पर्वत के चेमायुंगडुंग ग्लेशियर से निकलने वाली कौन-सी नदी नीचे उतरते हुए ब्रह्मपुत्र कहलाती है?
Advertisement
trendingNow11816926

GK: कैलाश पर्वत के चेमायुंगडुंग ग्लेशियर से निकलने वाली कौन-सी नदी नीचे उतरते हुए ब्रह्मपुत्र कहलाती है?

GK Quiz: जीके अपने आप में एक बहुत बड़ा सब्जेक्ट है, रोजाना थोड़ी-थोड़ी तैयारी करके आप अपना  सामान्य ज्ञान मजबूत कर सकते हैं. यहां जीके से जुड़े इन सवालों के जवाब देकर अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं.

GK: कैलाश पर्वत के चेमायुंगडुंग ग्लेशियर से निकलने वाली कौन-सी नदी नीचे उतरते हुए ब्रह्मपुत्र कहलाती है?

GK Quiz: प्रतियोगी परीक्षाओं और किसी भी जॉब इंटरव्यू में आपसे  जनरल नॉलेज विषय से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. जीके अपने आप में एक बहुत बड़ा सब्जेक्ट है. हर दिन थोड़ी-थोड़ी तैयारी करके आप अपना सामान्य ज्ञान मजबूत कर सकते हैं. इसमें विज्ञान, इतिहास, राजनीति, खेल, कला-साहित्य, सामान्य विज्ञान, भूगोल आदि तमाम विषयों पर आधारित सवाल होते हैं.  यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज पर क्विज लेकर आए हैं.  इन सवालों का जवाब देकर आपको अपना जीके बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी...

सवाल-1. रिचर पैमाने पर किसको मापा जाता है? 
जवाब-  भूकम्प की प्रबलता को रिचर या रिक्टर पैमाने (Richter magnitude scale) पर मापा जाता है. यह भूकंप तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है. भूंकप के समय भूमि के कंपन के अधिकतम आयाम और किसी आर्बिट्रेरी छोटे आयाम के अनुपात के साधारण लघुगणक को 'रिचर पैमाना' कहते हैं.

सवाल-2. भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यतः कैसे बनी है ?
जवाब-  भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा तलोच्चन द्वारा बनी है. मैदान का विस्तृत तलोच्चयन धरातल, हिमालय की नदियों द्वारा आरंभिक गर्त के अनवरत भराव का परिणाम है. 

सवाल-3. ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहां से हुआ है ? 
जवाब-  ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम तिब्बत में कैलाश पर्वत पूर्वी ढाल से हुआ है. तिब्बत के मानसरोवर झील के पास कैलाश पर्वत के चेमायुंगडुंग ग्लेशियर से सांगपो नदी निकलती है , जब यह नदी पश्चिमी कैलाश पर्वत के ढाल से नीचे उतरती है तो ब्रह्मपुत्र कहलाती है. यह चीन के स्वशासी क्षेत्र तिब्बत, भारतीय राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम और बांग्लादेश से होकर बहती है. 

सवाल-4. रणथम्भौर चीता शरणस्थल कहां पर है ?
जवाब-  रणथम्भौर चीता शरणस्थल राजस्थान में है. यह जयपुर से 130 किलोमीटर दक्षिण और कोटा से 110 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में राजस्थान के दक्षिणी जिले सवाई माधोपुर में स्थित है. 

सवाल-5 भारत के किस राज्य में जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है ?
जवाब-  बिहार में जनसंख्या का घनत्व सबसे ज्यादा है. 

Trending news