GK Quiz: कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो, अगर उस अच्छे नंबरों से क्लियर करना है तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.
Trending Photos
Trending GK Quiz: जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है.
इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रान्ग हो सके.
सवाल: क्या आप जानते हैं मशहूर किताब 'रश्मिरथी' के लेखक कौन हैं?
(A) महावीर प्रसाद
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
जवाब: (B) रामधारी सिंह दिनकर 'रश्मिरथी'के लेखक हैं.
सवाल: पतंजलि का सम्बन्ध किससे है ?
(A) वैशेषिक दर्शन
(B) न्याय दर्शन
(C) सांख्य दर्शन
(D) योग दर्शन
जवाब: (D) योग दर्शन
सवाल: सालारजंग संग्रहालय कहां पर स्थित है ?
(A) मुम्बई
(B) हैदराबाद
(C) जयपुर
(D) लखनऊ
जवाब: (B) हैदराबाद
सवाल: निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य स्त्री-पुरुष दोनों के लिए है ?
(A) गरबा नृत्य
(B) धूमर नृत्य
(C) गैर नृत्य
(D) घुड़ला नृत्य
जवाब: (C) गैर नृत्य
सवाल: बताएं कि कौन से देश को यूरोप का प्लेग्राउंड कहा जाता है?
(A) हॉलैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) स्विट्जरलैंड
(D) इटली
जवाब: (C) स्विट्जरलैंड को यूरोप का प्लेग्राउंड कहा जाता है.
सवाल: विश्व प्रसिद्ध एलोरा के गुहा मंदिर का सबंध किस धर्म से है ?
(A) हिन्दू धर्म से
(B) बौद्ध धर्म से
(C) जैन धर्म से
(D) (A) और (B)
जवाब: (D) (A) और (B)
सवाल: बरमूडा ट्रायएंगल रीजन किस महासागर में स्थित है?
(A) अटलांटिक
(B) इंडियन
(C) पेसिफिक
(D) आर्कटिक
जवाब: (A) बरमूडा ट्रायएंगल रीजन अटलांटिक महासागर में मौजूद है.