Quiz: आखिर कौन सा जीव अपना शरीर खुद ही बनाता है?
Advertisement
trendingNow11928469

Quiz: आखिर कौन सा जीव अपना शरीर खुद ही बनाता है?

General Knowledge Quiz Daily: पढ़ाई की बात हो और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना लगभग नामुमकिन है, क्योंकि हर लेवल पर जनरल नॉलेज की जरूरत पड़ती है.

Quiz: आखिर कौन सा जीव अपना शरीर खुद ही बनाता है?

GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - धरती पर ऐसा कौन सा जीव है जो अमर है?
जवाब 1 - भूमध्यसागर में रहने वाली जेलीफिश के पास एक अद्भुत और अनोखी क्षमता है- वो अपने जीवन को दोबारा शुरु कर सकती है.

सवाल 2 - ऐसा कौन सा जानवर है जो मरने के बाद भी जिंदा रहता है?
जवाब 2 - सांपों के अलावा कॉकरोच और ऑक्टोपस ऐसे जानवर हैं जो भले ही मरे दिखाई दें लेकिन वह कई घंटों से लेकर कई दिनों तक जिंदा रह सकते हैं.

सवाल 3 - वह कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर खुद को ही खा लेता है?
जवाब 3 - चूहा ही एक ऐसा जानवर होता है जिसको भूख लगने पर वह अपने ही शरीर को ही खा जाता है. 

सवाल 4 - ऐसा कौन सा जीव है जिसे सुनाई नहीं देता?
जवाब 4 - चींटियों के कान नहीं होते, इसलिए वे सुन नहीं सकतीं.

सवाल 5 - ऐसा कौन सा जानवर है जिसका दूध पीते ही मनुष्य मर सकता है?
जवाब 5 - शेरनी ही एक ऐसा जानवर है जिसका दूध पीने से इंसान मर सकता है, क्योंकि शेरनी का दूध इतना गर्म होता है कि इंसान में पचाने की क्षमता नहीं होती है.

सवाल 6 - आखिर कौन सा जीव अपना शरीर खुद ही बनाता है?
जवाब 6 - एक्सोलॉटल एक ऐसा जीव है जो अपना शरीर खुद बनाता है.

Trending news