Trending Photos
नई दिल्ली: देशभर में बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams 2021) का दौर चल रहा है. बिहार बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2021) जारी कर दिए हैं, जबकि दूसरे राज्य परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Board Of School Education Haryana, BSEH) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (Haryana Board 10th and 12th Date Sheet 2021 Released) जारी कर दी है. यह डेटशीट ऑफिशियल साइट bseh.org.in पर जारी की गई है.
हरियाणा स्कूल बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल (Haryana Board 10th and 12th Date Sheet 2021) में होंगी. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 22 अप्रैल 2021 से और 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल 2021 से होंगी. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं (Haryana Board Practical Exam 2021) की बात करें तो दोनों कक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम 5 अप्रैल से 10 अप्रैल 2021 के बीच आयोजित करवाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- बिहार बोर्ड परीक्षा में इन छात्राओं का रहा दबदबा, 10 लाख से ज्यादा छात्र पास
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पढ़ाई-लिखाई के तौर-तरीके बदले जा चुके हैं. बोर्ड ने पढ़ाई को हुए नुकसान को देखते हुए बोर्ड एग्जाम (Board Exams 2021) का फॉर्मेट बदलने का फैसला लिया है. इस साल बोर्ड परीक्षा में 50 फीसदी बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions) पूछे जाएंगे. सिर्फ यही नहीं, 10वीं और 12वीं के सिलेबस (Haryana Board Exams 2021 Syllabus) में भी 30 फीसदी कटौती की गई है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए एग्जाम की नई गाइडलाइंस (Haryana Board Exams 2021 Guidelines) जारी की गईं हैं. सभी छात्रों को अनिवार्य रूप से मास्क और ग्लव्स पहनने होंगे. एग्जामिनेशन हॉल तक आने वाले छात्रों और अभिभावकों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करना होगा और छात्रों को सैनिटाइजर (Sanitizer) भी साथ रखना होगा. परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी पढ़ने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें.