Haryana CET Answer Key 2022: जल्द जारी होगी आंसर की, भरे जाएंगे 28 हजार पद
Advertisement
trendingNow11428886

Haryana CET Answer Key 2022: जल्द जारी होगी आंसर की, भरे जाएंगे 28 हजार पद

Haryana CET Answer Key 2022: हरियाणा सीईटी के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी के करीब 28000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

Haryana CET Answer Key 2022: जल्द जारी होगी आंसर की, भरे जाएंगे 28 हजार पद

Haryana CET Answer Key 2022: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से सीईटी परीक्षा आयोजित की जा चुकी है. अभ्यर्थी अब परीक्षा की आंसर की (Answer Key) जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में बता दें कि आयोग की तरफ से जल्द ही हरियाणा सीईटी 2022 की आंसर की जारी कर दी जाएगी. अभ्यर्थी एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे.

28 हजार पदों पर होगी भर्तियां
बता दें हरियाणा सीईटी के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी के करीब 28000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ग्रुप सी के 28 हजार पदों पर भर्ती के लिए ही 5 और 6 नवंबर 2022 को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन किया गया था. परीक्षा दो अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की गई थी. 

11 लाख से अधिक ने किया था आवेदन
बता दें कि हरियाणा सीईटी परीक्षा (Haryana CET 2022) के लिए राज्यभर के करीब 11.35 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा के लिए एचएसएससी ने चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

Trending news