HBSE Class 12 Result: 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, साइंस स्ट्रीम में दीपक ने किया टॉप
Advertisement
trendingNow1526841

HBSE Class 12 Result: 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, साइंस स्ट्रीम में दीपक ने किया टॉप

इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 74.48 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस परीक्षा में कुल 82.48 फीसदी लड़कियां और 68.01 फीसदी लड़के पास हुए हैं.

आर्ट्स के टॉपर शिव कुमार को 494 नंबर मिले हैं. (फाइल)

नई दिल्ली: हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (HBSE) जिसे बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) के नाम से भी जाना जाता है, ने 12वीं बोर्ड (HBSE 12th Result 2019) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. तीनों स्ट्रीम- साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट  bseh.org.in. पर देखे जा सकते हैं.

इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 74.48 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस परीक्षा में कुल 82.48 फीसदी लड़कियां और 68.01 फीसदी लड़के पास हुए हैं. इस साल मोबाइल एप पर भी रिजल्ट जारी किया गया है. प्ले स्टोर पर EDUCATION BOARD BHIWANI HARYANA एप डाउनलोड कर नतीजे देखे जा सकते हैं. 

साइंस स्ट्रीम में दीपक 500 में 497 नंबर लाकर टॉप किया है. कॉमर्स की टॉपर पलक को 494 नंबर मिले हैं. आर्ट्स के टॉपर शिव कुमार को 494 नंबर मिले हैं. 15 मई से लेकर 5 जून तक कॉपियों की री-चैकिंग करा सकते हैं. प्राइवेट स्कूल का रिजल्ट 72.61 फीसदी रहा. जबकि सरकारी स्कूलों में 76.39 फीसदी रहा है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  bseh.org.in पर जाएं.
2. यहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर समेत दूसरी जानकारी मांगी जाएगी.
3. सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट करना है.
4. सबमिट करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगी. इसे भविष्य के लिए डाउनलोड किया जा सकता है.

इसके अलावा छात्र SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें HB12 स्पेस देकर रोल नंबर टाइप करें और उसे 56263 पर भेज दें. छात्र indiaresults.com और examresults.net पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं

Trending news