हिमाचल बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं रद्द, बिना परीक्षा पास होंगे छात्र
Advertisement

हिमाचल बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं रद्द, बिना परीक्षा पास होंगे छात्र

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 12वीं के छात्रों को किसी आधार पर पास किया जाएगा. इसके लिए अभी सीबीएसई के फैसले का इंतजार किया जा रहा है. सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं के छात्रों को पास करने के लिए जो फॉर्मूला अपनाया जाएगा. वहीं फॉर्मूला हिमाचल बोर्ड द्वारा भी अपनाया जाएगा. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के चलते अब हिमाचल बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दी. उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं कराना किसी खतरे से कम नहीं है. छात्रों और उनके परिजनों में कोरोना संक्रमण ने फैले इसलिए 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है. 

RRB NTPC 2021 CBT-2 Exam Put on Hold: जानें सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 12वीं के छात्रों को किसी आधार पर पास किया जाएगा. इसके लिए अभी सीबीएसई के फैसले का इंतजार किया जा रहा है. सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं के छात्रों को पास करने के लिए जो फॉर्मूला अपनाया जाएगा. वहीं फॉर्मूला हिमाचल बोर्ड द्वारा भी अपनाया जाएगा. 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरह हिमाचल बोर्ड भी छात्रों को विशेष परीक्षाओं में बैठने का विकल्प देगा. यदि वे अपने अंकों या इस प्रकार दिए गए आंतरिक अंकों से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो हालात सामान्य होने पर उनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी. 

नौकरी करनी है तो इन कंपनियों में कीजिए, हिसाब करने के लिए CA रखना होगा!

आपको बता दें कि अब तक यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, मध्य प्रदेश बोर्ड, सीआईएससीई बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड, हरियाणा बोर्ड, गुजरात बोर्ड सहित कई अन्य बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा को स्थगित किया जा चुका है. 

WATCH LIVE TV

Trending news