Career: युवा 12वीं के बाद चुन सकते हैं ये कोर्स, गेम डिजाइनर बनकर कमाएंगे तगड़ा पैसा
Advertisement
trendingNow11698278

Career: युवा 12वीं के बाद चुन सकते हैं ये कोर्स, गेम डिजाइनर बनकर कमाएंगे तगड़ा पैसा

Game Designer: गेम डिजाइनर के तौर पर आप शानदार करियर बना सकते हैं. गेम डिजाइनिंग की फील्ड में उतरने वाले युवाओं की स्किल्स, अनुभव के आधार पर आप  महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं.

Career: युवा 12वीं के बाद चुन सकते हैं ये कोर्स, गेम डिजाइनर बनकर कमाएंगे तगड़ा पैसा

Game Designer: अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर गेम्स खेलने के अलावा उसकी टेक्नी समझने में दिलचस्पी रखते हैं तो इस फील्ड में शानदार करियर बना सकते हैं. गेम डिजाइनर बनकर बनने के आपका मेंटली स्ट्रांग होना बहुत ही जरूरी है. इस काम के लिए क्रिएटिविटी और इमेजिनेशन बहुत जरूरी है. यहां जानें गेम डिजाइनिंग फील्ड से जुड़ी तमाम डिटेल्स...

गेम डिजाइनर का काम
कंप्यूटर प्रोग्राम्स के जरिए बहुत सारे कैरेक्टर्स का डिजिटल रिप्रिजेंटेशन करना गेम डिजाइनर का काम होता है, वे ऐसी स्टोरी बोर्ड तैयार करते हैं जो गेम, एनिमेटेड सीन्स और कैरेक्टर्स के एक्शन को आउटलाइन करता है. एक गेम सॉफ्टवेयर के जरिए इन सभी को साथ लाता है. इसमें अलग-अलग प्रोग्राम्स को ऐसे एसेम्बल किया जाता है कि जो गेम आपने सोचा हैं, वो उसी के अनुसार काम करें.

टेक्नोलॉजी का होना चाहिए अच्छा नॉलेज
गेम डिजाइनिंग में आपकी टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर कोडिंग, कंप्यूटर लैंग्वेज और प्रोग्राम्स के साथ ही ग्राफिक्स पर बेहतर पकड़ होना बहुत ही जरूरी है. इस फील्ड में आपको मल्टीमीडिया आर्टिस्ट, एनिमेटर्स, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर डेवलेपर्स के साथ काम करना पड़ता है. ऐसे में एक अच्छा गेम डिजाइनर वही बनेगा, जिसमें टीम वर्क की भावना होगी.  

एंट्रेस एग्जाम
एनआईडीडीएटी, यूसीईईडी, एआईईईडी और सीईईडी क्लियर करना होता है. 

जरूरी क्वालिफिकेशन
गेम डिजाइनिंग बनने के लिए गेम डिजाइन, गेम आर्ट, गेम एनिमेशन और गेम प्रोग्रामिंग से जुड़े कोर्स करना पड़ता है. इसके लिए आपको न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है. 

इतनी लगेगी फीस
ये कोर्स 3 महीने से लेकर 3 साल तक के हैं. इनकी फीस 50,000 से लेकर 6 लाख रुपये तक है.

बैचलर डिग्री कोर्सेस 
बी. डिजाइन इन गेम डिजाइन 
बीबीए इन गेम डिजाइन 
बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड गेम डेवलेपमेंट
बी.डिजाइन इन एनिमेशन

बेस्ट गेम डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट
आईलीड कोलकाता
पारुल यूनिवर्सिटी
एसआरएमआईएसटी चेन्नई
एरेना एनिमेशन
एएएफटी
आईआईएफए मल्टीमीडिया

कमा सकते हैं महीने का लाखों रुपया 
मोटे तौर पर करियर की शुरुआत में आपको 2 से 6 लाख रुपये तक सालाना पैकेज मिल सकता है.  

बेस्ट जॉब प्रोफाइल
लीड डिजाइनर
कंटेंट डिजाइनर
गेम राइटर
सीनियर डिजाइनर
सिस्टम डिजाइनर
टेक्निकल डिजाइनर
यूआई डिजाइनर
सॉफ्टवेयर डेवलेपर

Trending news